खेत में काम कर रही 3 महिलाएं व 7 बच्चे अचानक धड़ाम से गिरे, पूरे गांव में मचा हडकंप, हॉस्पिटल में खुला बड़ा राज

राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक गांव  में उस समय हड़कंप मच गया जब एक साथ तीन महिलाएं और 7 बच्चे गश खाकर गिर पड़े। जो कि वहां खेतों में काम कर रहे थे। डॉक्टरी जांच में पता चला है कि  कीटनाशक पानी पीने के बाद इनकी हालत बिगड़ी है।

श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar). राजस्थान के श्रीगंगानगर के रावला के 7 बीडी के एक खेत में काम कर रहे सात बच्चे व तीन महिलाएं अचानक गश खाकर गिर गए। इससे पहले सभी को उल्टी की शिकायत हुई थी। घटना की सूचना पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी को सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी का उपचार शुरू हुआ। देर रात को पुलिस को पता चला तो पुलिस ने उपचाराधीन मरीजों बात की। जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ। सामने आया कि घर में एक पानी की खाली मटकी में कीटनाशक (insecticide) रखा था। जिसमें भरे पानी को खेत में सबने पी लिया था। जिसके चलते एक के बाद एक सभी घायल हो गए।  

दिवाली की छुट्टी की वजह से खेत में काम कर रहे थे पोते- पोती
जानकारी के अनुसार 7 बीडी निवासी मिट्ठू सिंह पुत्र दयाल सिंह बावरी के खेत में नरमा की चुगाई का काम चल रहा था। जिसमें उसकी 3 पुत्रवधु सहित दिवाली की स्कूल की छुट्टी  मना रहे सात पोते- पोतियां काम में जुटे थे। काम करते हुए दोपहर बाद वे अचानक उल्टी- दस्त का शिकार हो गए। जिसके कुछ देर बाद ही बेहोश होकर गिर गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें से  माया देवी (33), राधा (40), पार्वती (45), पूनम (18), विजय (10), विनोद (13) गंगा (16), रजिया (15), चरणजीत (15) व राजकुमारी (16) का अब भी उपचार चल रहा है। 

Latest Videos

कीटनाशक साफ करके भरी थी मटकी
परिजनों के अनुसार मटकी को पानी से भरने से पहले उसमें कीटनाशक की बोतल रखी हुई थी। जिसमें पानी भरने से पहले परिजनों ने उसे साफ धोया था।  पर संभव है कि उसमें कीटनाशक का असर रह गया। जिसके चलते ही उसमें पानी भरते ही वह उसमें आ गया और पानी पीते ही परिवार के दस सदस्य एक साथ घायल हो गए। फिलहाल चिकित्सकों के अनुसार सभी की हालत खतरे से बाहर है। 

परिवार के मुखिया ने बताई ये बात
परिवार के हेड मिट्ठू सिंह ने बताया कि घर में खाली मटके में कीटनाशक पड़ा था। खेत जाने से पहले घर की महिलाओं ने वह कीटनाशक निकालकर मटकी को धोकर उसमें पानी भर लिया था और उसे अपने साथ खेत ले गए। जहंा पानी पीने पर कीटनाशक के असर से तीन पुत्र वधु व सात पोते- पोती घायल हो गए। जिसकी सूचना पर अस्पताल पहुंचा तो सभी घायल मिले। जिन्हें सरकारी अस्पताल (government hospital) पहुंचाया गया।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए एमओ सीएचसी दानिश जेदी ने बताया कि बुधवार की शाम को 7 बच्चे व 3 महिलाओं को अस्पताल लाया गया था। सभी बेहोश थे। सभी का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़े- मध्य प्रदेश की ह्रदय विदारक घटना, मासूम के लिए नहीं मिला शव वाहन, पहले से दुखी चाचा कंधे में लिए बस से गया घर

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग