मिसाल: एक ही परिवार के चार बेटे बने डॉक्टर, किसी के पिता किसान तो कोई अपनी फीस भरने को बेंच चुका दूध

Published : Nov 27, 2022, 09:01 AM ISTUpdated : Nov 27, 2022, 09:22 AM IST
मिसाल: एक ही परिवार के चार बेटे बने डॉक्टर, किसी के पिता किसान तो कोई अपनी फीस भरने को बेंच चुका दूध

सार

किसी के पिता दूध बेचने का काम करते हैं तो कोई ड्राइवर है, किसी के पिता खेती किसानी करते हैं। लेकिन अब एक ही परिवार के चारों बेटे राजस्थान की अलग-अलग कॉलेजों में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे हैं।

जयपुर( Rajasthan). अनपढ़ का बेटा अनपढ़ और शिक्षित का बेटा ही शिक्षित होगा। इस कहावत को गलत कर दिखाया है राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके के रहने वाले चार भाइयों ने। जिनमें किसी के पिता दूध बेचने का काम करते हैं तो कोई ड्राइवर है, किसी के पिता खेती किसानी करते हैं। लेकिन अब एक ही परिवार के चारों बेटे राजस्थान की अलग-अलग कॉलेजों में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे हैं।

राजधानी जयपुर के जोबनेर के ढकरवालों की ढाणी के रहने वाले अर्पित का जयपुर के सवाई मानसिंह कॉलेज में एडमिशन हुआ है। बड़े भाई रमेश का पिछले साल ही अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज में सिलेक्शन हो गया। दोनों के चचेरे भाई कमलेश का भी इसी साल सीकर के एसडीम मेडिकल कॉलेज में सिलेक्शन हुआ है। वही इन्हीं के एक भाई सुनील को भी अब अंतिम सूची जारी होने के  बाद अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल चुका है। इन सभी भाइयों का यहां तक पहुंचने का सफर काफी मुश्किल रहा है।

खेती किसानी हुई चौपट तो ड्राइवरी करने लगे पिता
जयपुर के सवाई मानसिंह कॉलेज में पढ़ने वाले अर्पित ने बताया कि उनके पिता भोलू राम पहले पूरे परिवार के साथ मिलकर खेती का काम करते थे। इस साल उन्होंने अच्छी खेती की उम्मीद लगाते हुए लोन लिया और इसके बाद खेती की। लेकिन पानी की कमी के चलते पूरे अरमान चौपट हो गए। इसके बाद उनके पिता ने ड्राइवरी करना शुरू कर दी। अर्पित के दोनों चाचा के साथ भी ऐसा ही हुआ।

फीस भरने को दूध बेंचते थे चारों भाई
अर्पित ने बताया कि घर में खेती का काम था तो पशुओं को भी पाला गया था। ऐसे में हम चारों भाइयों ने सोचा कि क्या करें कि हमारी फीस के लिए हमारे घर वाले ही परेशान न हो। हम खुद भी इसके लिए उनका सहयोग करें। ऐसे में हम चारों भाइयों ने भी अपनी फीस के पैसे जुटाने के लिए दूध बेचना शुरू कर दिया।

गांव में कोई 12वीं तक भी नहीं पढ़ा
आश्चर्य की बात ये है कि जिस ढाणी के यह चारों रहने वाले हैं वहां कोई 12वीं क्लास भी नहीं पढ़ा हुआ है। इन चारों के डॉक्टर बनने के बाद पूरे गांव में खुशी ली लहर है। हर कोई इन चार भाइयों और उनके संघर्षों के बारे में कह रहा है।

इसे भी पढ़ें...

विदेशी नंबर से आया फोन, कहा गोल्डी बरार बोल रहा हूं- 24 घंटे में 2 करोड़ दे देना नहीं तो, सदमें में आया परिवार

कंपकंपा देने वाली सर्दी में यह Video देख आ जाएगा पसीना, देखिए फरिश्ता बनकर आए पुलिसवाले ने मौत को दी मात

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट