उदयपुर में तनावः हत्यारों ने कपड़े की नाप ले रहे शख्स का काटा गला, नुपुर शर्मा के सपोर्ट में डाला था पोस्ट

उदयपुर में तनाव। 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले युवक का मर्डर। दिनदहाड़े दुकान में घुसकर बदमाशों ने उसपर तलवार से कई वार किया।

उदयपुर (राजस्थान). मंगलवार को दोपहर में उदयपुर में टेलर का काम करने वाले एक युवक की उसकी दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई। युवक ने कुछ दिन पहले नूपुर शर्मा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड की थी। पोस्ट करने के बाद से ही उसे लगातार धमकियां मिल रही थी। युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। मंगलवार को बाइक से आए 2 युवक उदयपुर के भूत महल के पास सुप्रीम टेलर नाम की दुकान में घुसे। कन्हैया लाल तेली (39) उस समय दुकान पर था। कपड़े का नाम लेने के लिए दोनों ने कन्हैया से कहा। उसने एक का नाप लेना स्टार्ट कर दिया। कन्हैयालाल नाप ले ही रहा था कि अचानक दोनों ने उसपर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। हत्यारों ने कन्हैया पर कई वार किए। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। दुकान में लगे सीसीटीवी में यह वीभत्स मर्डर कैद हो गया।

Latest Videos

राजस्थान की सियासत में हड़कंप
सूचना मिलते ही उदयपुर पुलिस का भारी जाब्ता मौके पर पहुंचा। साथ ही एफएसएल टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए। घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच चुकी है। विपक्ष के नेता इस मामले को लेकर सरकार को घिरे हुए हैं।

नूपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट करने वाले का मर्डर

10 दिन पहले कन्हैया लाल ने बीजेपी से निष्कासित हुई नूपुर शर्मा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर वायरल की। इसके बाद से समुदाय विशेष के लोग उसे धमकी दे रहे थे। वह बुरी तरह से परेशान हो गया और कई दिनों से अपनी दुकान भी नहीं खोली थी। कन्हैया लाल ने कुछ युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। शहर के मुख्य बाजारों को बंद कर दिया गया है। बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात  है।

क्या है उदयपुर का मामला

28 जून, दिन मंगलवार। दोपहर में बाइक सवार 2 लोग शहर के धानमंडी इलाके में मौजूद सुप्रीम टेलर्स की दुकान में घुसे। दोनों ने दुकानदार कन्हैयालाल (40) से कहा- हमें कपड़े सिलवाने हैं। कन्हैया ने नाप लेना स्टार्ट कर दिया। तभी अचानक पीछे खड़े हत्यारे ने धारदार हथियार से उसके ऊपर हमला कर दिया। दोनों ने तलवार से कई वार कन्हैया के ऊपर किया। ऑन द स्पॉट उसकी मौत हो गई। बता दें, कुछ दिन पहले उसने नुपुर शर्मा के सपोर्ट में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला था। जिसके बाद समुदाय विशेष से उसको लगातार धमकियां मिल रही थी। उसने 6 दिन से दुकान भी नहीं खोली थी। इतना ही नहीं, उसने धमकी देने वालों के खिलाफ पुलिस में नामजद रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। वो गोवर्धन विलास इलाके का रहने वाला था। हालांकि, पुलिस ने कन्हैयालाल के दोनों हत्यारे रियास और गोस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों उदयपुर के सूरजपोल क्षेत्र के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें-उदयपुर में युवक की मौत पर बवाल: 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, 6 IPS और 3000 पुलिस जवान तैनात

यह भी पढ़ें-उदयपुर में तनावः नुपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट डालने वाले का काटा सिर, अशोक गहलोत बोले- कड़ी सजा दिलाएंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025