उदयपुर में तनावः हत्यारों ने कपड़े की नाप ले रहे शख्स का काटा गला, नुपुर शर्मा के सपोर्ट में डाला था पोस्ट

Published : Jun 28, 2022, 06:01 PM ISTUpdated : Jun 28, 2022, 10:01 PM IST
   उदयपुर में तनावः हत्यारों ने कपड़े की नाप ले रहे शख्स का काटा गला, नुपुर शर्मा के सपोर्ट में डाला था पोस्ट

सार

उदयपुर में तनाव। 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले युवक का मर्डर। दिनदहाड़े दुकान में घुसकर बदमाशों ने उसपर तलवार से कई वार किया।

उदयपुर (राजस्थान). मंगलवार को दोपहर में उदयपुर में टेलर का काम करने वाले एक युवक की उसकी दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई। युवक ने कुछ दिन पहले नूपुर शर्मा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड की थी। पोस्ट करने के बाद से ही उसे लगातार धमकियां मिल रही थी। युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। मंगलवार को बाइक से आए 2 युवक उदयपुर के भूत महल के पास सुप्रीम टेलर नाम की दुकान में घुसे। कन्हैया लाल तेली (39) उस समय दुकान पर था। कपड़े का नाम लेने के लिए दोनों ने कन्हैया से कहा। उसने एक का नाप लेना स्टार्ट कर दिया। कन्हैयालाल नाप ले ही रहा था कि अचानक दोनों ने उसपर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। हत्यारों ने कन्हैया पर कई वार किए। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। दुकान में लगे सीसीटीवी में यह वीभत्स मर्डर कैद हो गया।

राजस्थान की सियासत में हड़कंप
सूचना मिलते ही उदयपुर पुलिस का भारी जाब्ता मौके पर पहुंचा। साथ ही एफएसएल टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए। घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच चुकी है। विपक्ष के नेता इस मामले को लेकर सरकार को घिरे हुए हैं।

नूपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट करने वाले का मर्डर

10 दिन पहले कन्हैया लाल ने बीजेपी से निष्कासित हुई नूपुर शर्मा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर वायरल की। इसके बाद से समुदाय विशेष के लोग उसे धमकी दे रहे थे। वह बुरी तरह से परेशान हो गया और कई दिनों से अपनी दुकान भी नहीं खोली थी। कन्हैया लाल ने कुछ युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। शहर के मुख्य बाजारों को बंद कर दिया गया है। बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात  है।

क्या है उदयपुर का मामला

28 जून, दिन मंगलवार। दोपहर में बाइक सवार 2 लोग शहर के धानमंडी इलाके में मौजूद सुप्रीम टेलर्स की दुकान में घुसे। दोनों ने दुकानदार कन्हैयालाल (40) से कहा- हमें कपड़े सिलवाने हैं। कन्हैया ने नाप लेना स्टार्ट कर दिया। तभी अचानक पीछे खड़े हत्यारे ने धारदार हथियार से उसके ऊपर हमला कर दिया। दोनों ने तलवार से कई वार कन्हैया के ऊपर किया। ऑन द स्पॉट उसकी मौत हो गई। बता दें, कुछ दिन पहले उसने नुपुर शर्मा के सपोर्ट में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला था। जिसके बाद समुदाय विशेष से उसको लगातार धमकियां मिल रही थी। उसने 6 दिन से दुकान भी नहीं खोली थी। इतना ही नहीं, उसने धमकी देने वालों के खिलाफ पुलिस में नामजद रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। वो गोवर्धन विलास इलाके का रहने वाला था। हालांकि, पुलिस ने कन्हैयालाल के दोनों हत्यारे रियास और गोस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों उदयपुर के सूरजपोल क्षेत्र के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें-उदयपुर में युवक की मौत पर बवाल: 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, 6 IPS और 3000 पुलिस जवान तैनात

यह भी पढ़ें-उदयपुर में तनावः नुपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट डालने वाले का काटा सिर, अशोक गहलोत बोले- कड़ी सजा दिलाएंगे

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची