चमत्कार! 30 फीट ऊंची पुलिया से गिरी कार लेकिन बाल भी बांका नहीं हुआ, ग्रामीणों ने कहा हनुमान जी करते हैं रक्षा

राजस्थान के सीकर जिले से एक घटना सामने निकल कर आई है। मंदिर के पास बनी 30 फीट ऊंची पुलिया से दो महीने में  करीब छे बार गाड़ी गिरी है और हर बार लोगों की जान बच जाती है। लोग इसे देवताओं का चमत्कार मान रहे हैं। 

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के गणेश्वर गांव में शुक्रवार को फिर एक कार पुलिया से नीचे गिर गई। कार में पांच लोग सवार थे। गनीमत से करीब 30 फीट ऊंचाई से नीचे गिरने पर भी किसी को कोई खरोंच तक नहीं आई। जिसकी वजह फिर ग्रामीण दैवीय शक्ति को बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया के पास ही हीरामलजी व कुछ दूरी पर एक हनुमानजी का मंदिर है। जो हादसे में लोगों की जान बचाते हैं। हादसे की वजह पुलिया का क्षतिग्रस्त होना बताते हुए लोग उसकी मरम्मत की मांग भी कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें-साथ जीने-मरने की खाईं कसमें, फिर दूसरे दिन टुकड़ों में मिली लाश, दिल दहला गई राजस्थान की ये खतरनाक लव स्टोरी

Latest Videos

तिलक समारोह में जा रहे थे कार सवार

जानकारी के अनुसार शुक्रवार हरियाणा निवासी कुछ लोग तिलक समारोह में शामिल होने के लिए अलग अलग गाडिय़ों में सवार होकर बूजीवाला जा रहे थे। इसी दौरान गणेश्वर के पास स्थित पुलिस के पास एक कार का संतुलन बिगड़ गया। जो सीधे दीवार फांदकर पुलिया से करीब 30 फीट नीचे जा गिरी। ये देख साथ चल रही गाडिय़ों के लोग नीचे उतरे और ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला। कार सवार पांचों लोगों के सकुशल होने पर बाद में सभी लोग बुचावाली की तरफ बढ़ गए। 

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में इंसानियत शर्मसार:मालकिन का नहाते बनाया Video, रोज करता रेप, 8 लाख भी लिए, फिर जो किया उससे टूट गई

दो महीनों में छठा वाहन गिरा

ग्रामीणों के अनुसार पुलिया से दो महीने में छठा वाहन नीचे गिर चुका है। इससे पहले शीतला अष्टमी को भी एक स्कॉर्पियों पुलिस से नीचे गिरकर उलट गई थी। उस समय भी उसमें सवार लोगों के चोट नहीं आई थी। इसी तरह इससे पहले गिरे वाहनों के यात्री भी हमेशा सुरक्षित निकले हैं। 

इसे भी पढ़ें-ऐसा दुश्मन भी न करें: राजस्थान में नहर में डूबने लगा दोस्त तो मरता छोड़ भागे साथी, लोग पहुंचे लेकिन देर हो गई

घुमाव व सुरक्षा दीवार की कमी 

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया पर हादसे की वजह घुमाव व सुरक्षा दीवार कमजोर होना है। तीखे घुमाव की वजह से वाहनों का संतुलन बिगड़ जाता है और छोटी व क्षतिग्रस्त दीवार होने से वाहन सीधे पुलिया से नीचे जा गिरते हैं। ऐसे में प्रशासन को पुलिया की मरम्मत कर सुरक्षा दीवार को मजबूत करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में 25 साल की लड़की को 2 बच्चों के पिता से प्यार: बेपनाह मोहब्बत के बाद दोनों की मौत, उड़ा ली खोपड़ी

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?