राजस्थान में रिजर्वेशन को लेकर बवाल, माली-कुशवाहों ने किए हाईवे जाम, पुलिस-प्रदर्शनकारियों में खूनी संघर्ष

Published : Sep 16, 2022, 08:37 AM ISTUpdated : Sep 16, 2022, 08:39 AM IST
राजस्थान में रिजर्वेशन को लेकर बवाल, माली-कुशवाहों ने किए हाईवे जाम, पुलिस-प्रदर्शनकारियों में खूनी संघर्ष

सार

 माली-कुशवाह समाज और राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के हजारों कार्यकर्ताओं ने अलग से आरक्षण सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार देर रात सीकर व अजमेर-दिल्ली हाइवे पर जाम लगा दिया। यह उपद्रव शुक्रवार सुबह तक चलता रहा। इस दौरान लाठीचार्ज और पथराव भी हुआ।

जयपुर. माली-कुशवाह समाज और राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के हजारों कार्यकर्ताओं ने अलग से आरक्षण सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार देर रात सीकर व अजमेर-दिल्ली हाइवे पर जाम लगा दिया। यह उपद्रव शुक्रवार सुबह तक चलता रहा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। उधर, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने 150 से अधिक प्रदर्शनकारियों को अरेस्ट किया है। पढ़िए पूरा मामला...

फिर से उठी आरक्षण की मांग
राजस्थान में एक बार फिर से आरक्षण की मांग उठने लगी है। चुनाव आने से पहले इस बार माली और कुशवाहा समाज ने सरकार से आरक्षण की मांग करते हुए बवाल मचा दिया। आरक्षण की यह मांग कई महीनों से की जा रही है, लेकिन बीती रात समाज ने उग्र प्रदर्शन कर दिया। प्रदर्शन के बीच दोनों समाज ने जयपुर के दो बड़े नेशनल हाइवे जाम कर दिए। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं और परेशानी बढ़ने लगी। देर रात करीब 11 बजे से जाम किया गया और जब पुलिस के सारे प्रयास फेल हो गए, तो पुलिस ने लाठी का प्रयोग किया। तड़के करीब 4-5 बजे के बीच पुलिस ने चेतावनी देते हुए प्रदर्शनकारियों को घेरकर पीटा। पुलिस ने लाठियां बरसाना शुरू कीं, तो भगदड़ मच गई। जवाब में पुसिल पर भी पथराव किया गया। 

150 से अधिक अरेस्ट
हालांकि पुलिस ने आधा घंटे में ही हाइवे साफ करा दिया। जयपुर सीकर दिल्ली हाइवे और अजमेर एक्सप्रेस हाइवे को जाम करने वाले वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेना शुरू किया, तो एक ही घंटे में 150 से भी ज्यादा लोगों को पकड़ लिया गया। इन्हें विश्वकर्मा, दौलतपुरा और हरमाडा थानों में ले जाकर बंद कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ में कुछ लोगों को चोटें आई हैं। पथराव में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ये मांगे हैं माली और कुशवाहा समाज की 
माली-कुशवाह समाज और राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के हजारों कार्यकर्ताओं ने अलग से आरक्षण सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार देर रात सीकर व अजमेर-दिल्ली हाइवे पर जाम लगा दिया। दोनों हाइवे पर 3 से 4 किमी का लंबा जाम लग गया। जाम की सूचना पर एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा और कैलाश विश्नोई भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी गई, लेकिन बात नहीं बनी। इससे पहले विद्याधर नगर स्टेडियम में इनका दिनभर धरना-प्रदर्शन चलता रहा। गुरुवार शाम को समाज का प्रतिनिधिमंडल सीएमओ भी गया था, लेकिन सहमति नहीं बन पाई।

यह भी पढ़ें
दिल्ली के शराब घोटाले में CBI के आरोपी का सनसनीखेज खुलासा-चुनाव में लगाया पैसा, सिसोदिया ने कमाए 4000 करोड़
लखीमपुर में दलित बहनों की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे- कहां गए खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने वाले

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी