टीना डाबी से नाम जुड़ते ही रातोंरात स्टार बन गए उनके होने वाले दूल्हा, कुछ ही घंटों में हो गया यूं कमाल

राजस्थान कैडर की आईएएस ऑफिसर और UPSC 2016 टॉपर IAS टीना डाबी (Tina Dabi) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। क्योंकि उनको अपना हमसफर मिल गया है, 28 साल की उम्र में टीना दोबारा शादी करने जा रही हैं। उनके इस नए लाइफ पार्टनर का नाम प्रदीप गवांडे है। जो कि राजस्थान के ही IAS अधिकारी हैं।

जयपुर, सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली राजस्थान कैडर की IAS ऑफिसर और UPSC 2016 टॉपर IAS टीना डाबी (Tina Dabi) शादी करने जा रही हैं। जिसके चलते वह एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। लेकिन इस वक्त गूगल पर लोग टीना के होने वाले हम सफर और  IAS अधिकारी प्रदीप गवांडे के बारे में सर्च कर रहे हैं। लोग उनके नए लाइफ पार्टनर के बारे में जानना चाहते हैं। इसी के चलते प्रदीप गवांडे गवांडे की लोकप्रियता में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। महज एक ही दिन में उनके फालोअर की संख्या तेजी से बढ़ रही है। फेसबुक-इंस्टा से लेकर ट्विटर तक पर गवांडे खूब सर्च किए जा रहे हैं। वह रातोंरात स्टार बन गए हैं।

हैशटैग फियांसे लिखते ही बड़े फॉलोअर्स
दरअसल, टीना डाबी ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया के जरिेए जब से बताया है कि वह प्रदीप गवांडे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। तभी से लेकर अब तक उनके  इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या 3154 से बढ़कर 28 हजार से ऊपर पहुंच गई। जैसे ही टीना ने अपनी और प्रदीप की फोटो ट्वीट कर हैशटैग फियांसे (मंगेतर) लिखा। तब से वह ज्यादा चर्चाओं में गए।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-कभी हाथ थामें तो कभी लाइफ पार्टनर को निहारती दिखीं टीना डाबी, यूं सेलिब्रेट करती आईं नजर, सगाई की तस्वीरें

कुछ घंटों के अंदर ही 2.30 लाख से ज्यादा लाइक्स
बता दें कि प्रदीप गवांडे के  टीना के साथ अपनी फोटो शेयर करते ही फॉलोअर्स तेजी से बढ़ने लगे। करीब एक घंटे में फॉलोअर्स की संख्या एक हजार से ज्यादा बढ़ गई। कुछ घंटों के अंदर ही 2.30 लाख से ज्यादा लोगों ने उनकी फोटो को लाइक किया है। हर कोई टीना के मिस्टर राइट के बारे में सोशल मीडिया पर रिएक्शन देते हुए उनको बधाई दे रहा है। एक तरफ जहां कुछ लोग इस कपल की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-टीना डाबी की शादी का वेडिंग रिसेप्शन कार्ड आया सामने, खुद देखिए इसमें गेस्ट के लिए क्या लिखा
 

कौन हैं टीना डाबी के मिस्टर राइट
टीना डाबी जिस अफसर के साथ शादी के सात फेरे लेंगी वह  IAS प्रदीप गवांडे राजस्थान आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं।  वह इससे पहले चूरू कलेक्टर रह चुके हैं। 9 दिसंबर, 1980 को जन्में  प्रदीप मूल रुप से महाराष्ट्र (Maharashtra) के रहने वाले हैं। उन्होंने 2013 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। हालांकि यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने से पहले MBBS की पढ़ाई कर चुके हैं। बता दें कि यह दोनों अफसर 20 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन मे बंध जाएंगे। वहीं दो दिन बाद यानि 22 अप्रैल को जयपुर के होटल होलिडे में इनका वेडिंग रिसेप्शन होगा। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh