
जयपुर, सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली राजस्थान कैडर की IAS ऑफिसर और UPSC 2016 टॉपर IAS टीना डाबी (Tina Dabi) शादी करने जा रही हैं। जिसके चलते वह एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। लेकिन इस वक्त गूगल पर लोग टीना के होने वाले हम सफर और IAS अधिकारी प्रदीप गवांडे के बारे में सर्च कर रहे हैं। लोग उनके नए लाइफ पार्टनर के बारे में जानना चाहते हैं। इसी के चलते प्रदीप गवांडे गवांडे की लोकप्रियता में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। महज एक ही दिन में उनके फालोअर की संख्या तेजी से बढ़ रही है। फेसबुक-इंस्टा से लेकर ट्विटर तक पर गवांडे खूब सर्च किए जा रहे हैं। वह रातोंरात स्टार बन गए हैं।
हैशटैग फियांसे लिखते ही बड़े फॉलोअर्स
दरअसल, टीना डाबी ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया के जरिेए जब से बताया है कि वह प्रदीप गवांडे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। तभी से लेकर अब तक उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या 3154 से बढ़कर 28 हजार से ऊपर पहुंच गई। जैसे ही टीना ने अपनी और प्रदीप की फोटो ट्वीट कर हैशटैग फियांसे (मंगेतर) लिखा। तब से वह ज्यादा चर्चाओं में गए।
कुछ घंटों के अंदर ही 2.30 लाख से ज्यादा लाइक्स
बता दें कि प्रदीप गवांडे के टीना के साथ अपनी फोटो शेयर करते ही फॉलोअर्स तेजी से बढ़ने लगे। करीब एक घंटे में फॉलोअर्स की संख्या एक हजार से ज्यादा बढ़ गई। कुछ घंटों के अंदर ही 2.30 लाख से ज्यादा लोगों ने उनकी फोटो को लाइक किया है। हर कोई टीना के मिस्टर राइट के बारे में सोशल मीडिया पर रिएक्शन देते हुए उनको बधाई दे रहा है। एक तरफ जहां कुछ लोग इस कपल की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं।
कौन हैं टीना डाबी के मिस्टर राइट
टीना डाबी जिस अफसर के साथ शादी के सात फेरे लेंगी वह IAS प्रदीप गवांडे राजस्थान आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं। वह इससे पहले चूरू कलेक्टर रह चुके हैं। 9 दिसंबर, 1980 को जन्में प्रदीप मूल रुप से महाराष्ट्र (Maharashtra) के रहने वाले हैं। उन्होंने 2013 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। हालांकि यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने से पहले MBBS की पढ़ाई कर चुके हैं। बता दें कि यह दोनों अफसर 20 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन मे बंध जाएंगे। वहीं दो दिन बाद यानि 22 अप्रैल को जयपुर के होटल होलिडे में इनका वेडिंग रिसेप्शन होगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।