
डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले में भयानक हादसे की खबर सामने आई है। जहां नेशनल हाइवे-48 पर एक रफ्तार में आ रही कार 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को निकालकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
देखते ही देखते खाई में जा गिरी कार...
दरअसल, यह दर्दनाक यह हादसा डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने इलाके में हाइवे पर एक मोड़ पर गुरुवार शाम को हुआ। जहां एक मउदयपुर से अहमदाबाद जा रही थी। इसी दौरान बारिश होने लगी, सड़क पर पानी के आने और तेज रफ्तार के कारण चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। देखते ही देखते कार दो बार पलटी खाते हुए 15 फीट खाई में जा गिरी।
शवों को नहीं हो सकी पहचान
राहगीरों ने यह हादसा होते ही कार में सवार सातों लोगों को बाहर निकलने की कोशिश की और पुलिस को सूचित किया। 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। बता दें कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।
चस्मदीदों ने बताया कितना भयानक था हादसा
हादसे के चस्मदीदों ने बताया कि एक्सीडेंट इतना दर्दनाक था कि कार पूरी तरह से उल्टी हो चुकी थी। कार में सवार लोगों का सिर जमीन तो पैर कार के छत तरफ से थे। सातों खून से लथपथ हो चुके थे। तीन तो दम तोड़ चुके थे, जबकि चार बुरी तरह से चीख रहे थे। जिसने भी यह हादसा देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।