उदयपुर मर्डर केस: 2 मौलवियों के साथ मीटिंग में बना था हत्या का प्लान, रियाज ने कहा था- मिलकर करेंगे कत्ल

बैठक में आरोपी गौस मोहम्मद ने कन्हैया लाल की हत्या का प्रपोजल रखा था। यह खुलासा NIA के एक सीनियर अधिकारी ने किया है। अधिकारी ने बताया- गौस मोहम्मद के प्रस्ताव में रियाज ने कहा था कि हम दोनों मिलकर हत्या करेंगे।

Pawan Tiwari | Published : Jul 3, 2022 7:12 AM IST

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में टेलर कन्हैयालाल की बर्बर हत्या के बाद अब नए खुलासे हो रहे हैं। कन्हैयालाल के हत्या की साजिश 20 जून को रची गई ती। बता दें कि राजस्थान में नुपूर शर्मा के बयान के विरोध में कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया गया था। इस बैठक में आरोपी गौस मोहम्मद ने कन्हैया लाल की हत्या का प्रपोजल रखा था। यह खुलासा NIA के एक सीनियर अधिकारी ने किया है। अधिकारी ने बताया- गौस मोहम्मद के प्रस्ताव में रियाज ने कहा था कि हम दोनों मिलकर हत्या करेंगे।

बैठक में कौन-कौन हुआ था शामिल
NIA अधिकारी के अनुसार, इस बैठक में दोनों आरोपियों के अलावा दो मौलाना और दो वकील शामिल थे। यह बैठक उदयपुर के मुखर्जी चौक पर आयोजित की गई थी। बैठक में तय किया गया था कि कन्हैयालाल की हत्या करने से पहले रियाज अपनी टीम के साथ कन्हैयालाल पर नगरानी रखेगा। हालांकि पुलिस ने कन्हैया की रेकी करने वाले दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

Latest Videos

गौस का पाकिस्तान से भी कनेक्शन
बता दें कि कन्हैयालाल हत्याकांड में शामिल गौस मोहम्मद का पाकिस्तान से भी कनेक्शन है। वो यहां के दावत-ए-इस्लामी संगठन में करीब 45 दिनों की ट्रेनिंग लेकर लौटा था। गौस के साथ जो-जो लोग ट्रेनिंग में शामिल थे उन्हें एजेंसी ने ट्रेस कर लिया है। अब एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इन लोगों को किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने का प्लान तो नहीं है। 

क्या हुआ था उदयपुर में
दरअसल, 28 जून की दोपहर 3 बजे के करीब गौस मोहम्मद और रियाज ने धानमंडी स्थिति कन्हैयालाल की दुकान में जाकर उसकी बर्बर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे जिन्हें पुलिस ने 4 घंटे के अंदर अरेस्ट कर लिया था। कन्हैयालाल ने नुपूर शर्मा के सपोर्ट में अपने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो शेयर होने के बाद कन्हैयालाल को लगातार धमकियां मिल रही थीं।

इसे भी पढ़ें- कन्हैयालाल के हत्यारों ने 2014 में करांची से ली थी ट्रेनिंग, सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन

Udaipur Talibani murder case: 2022 में गहलोत सरकार ने 3 बार लगाया कर्फ्यू, 6 महीने में 4 जिलों में तनाव 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel