कन्हैया लाल का गला काटने वाले रियाज और गौस से दोबारा पूछताछ करेगी NIA, 16 जुलाई तक रिमांड पर

उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम एक बार फिर राजस्थान में दहशत फैलाने वाले गौस मोहम्मद और रियाज को पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड पर लिया है। उनके एक साथी मोहसिन को भी  रिमांड पर लिया है। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 12, 2022 1:25 PM IST / Updated: Jul 12 2022, 07:44 PM IST

जयपुर. 28 जून को उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की हत्या करने के बाद पूरे राजस्थान में दहशत फैलाने वाले गौस मोहम्मद और रियाज को एक बार फिर एनआईए की टीम ने पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड पर लिया है । उनके एक साथी मोहसिन को भी दूसरी बार रिमांड पर लिया गया है।  तीनों को 16 जुलाई तक रिमांड पर लिया गया है 16 जुलाई को तीनों को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

 4 आरोपियों को पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
इस बीच अन्य 4 आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। इससे पहले एनआईए की टीम ने आज दोपहर करीब 2:00 बजे सातों आरोपियों को एक साथ कोर्ट में पेश किया था । कोर्ट में पेशी से पहले भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया था । 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को पहले ही सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। 

Latest Videos

सहयोग करने वाली चार आरोपी भेजे गए जेल 
गौस मोहम्मद, रियाज और मोहसिन के अलावा चार अन्य आरोपी आसिफ,  वसीम अली,  मोहम्मद मोहसिन और शेख रियाज़ को जेल भेज दिया गया है । चारों को जयपुर सेंट्रल जेल में बंद किया गया है। उधर आज उदयपुर में एनआईए की टीम ने दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।  उन पर इस तरह के वीडियो और आपत्तिजनक कंटेंट बेहद तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप है।  इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे  अफसरों का कहना है कि फिलहाल जांच जारी है।  अजमेर , उदयपुर , हैदराबाद सहित कई शहरों से आरोपी पकड़े जा चुके हैं । अभी भी कई आरोपी हिट लिस्ट में है ।जिनके  बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पा रही है । 

राजस्थान पुलिस ने 10 दिन में 20 से ज्यादा लोगों को पकड़ा
गौरतलब है कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रदेश भर में माहौल खराब है।  जान से मारने की धमकी देने और अन्य घटना में प्रदेश भर से पुलिस ने 10 दिन के दौरान करीब 20 से ज्यादा लोग पकड़े हैं। इनमें वे लोग भी शामिल हैं जो सोशल मीडिया पर गलत तथ्य चला रहे थे।

यह भी पढ़ें-राजस्थान सरकार ने निभाया वादा: कन्हैयालाल के दोनों बेटों को दी सरकारी नौकरी, जानिए कब होगी ज्वॉनिंग


 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?