कांगेस ने उदयपुर कन्हैयालल हत्याकांड के आरोपियों की फोटोज बीजेपी नेताओं के साथ वायरल होने के बाद बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। इतना ही नहीं भारतीय युवा कांग्रेस ने दिल्ली में जगह-जगह आरोपियों के बैनर लगा रहे हैं। इन बैनरों में आतंकवादी रियाज और जम्मू से पकड़े गए आतंकवाद तालिब के BJP के साथ संबंधों दिखाया जा रहा है।
जयपुर. उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड के मामले में एनआईए और जांच एजेंसियां अपना काम कर रही है, लेकिन इस बीच राजस्थान की राजनीति में उबाल आया हुआ है । एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के बीच कांग्रेस की युवा बिग्रेड ने भाजपा नेताओं पर नया दांव खेल दिया है। उन्होंने भाजपा और उनसे कथित तौर पर ताल्लुक रखने वाले आरोपियों के फोटो एक बड़े पोस्टर में लगाकर दिल्ली में जगह-जगह लगा दिए हैं। यह बड़े बैनर और पोस्टर दिल्ली के प्रमुख चौराहों पर लोगों के लिए कौतूहल बने हुए हैं । यह भारतीय युवा कांग्रेस का काम है ।
बैनर में यह सब लिखा गया है तिलमिला गई है भाजपा
दरअसल दिल्ली में लगाए गए इन बैनरों पर लिखा गया है कि यह बीजेपी का राष्ट्रवाद है या फिर आतंकवाद। इसमें उदयपुर और जम्मू की घटनाओं का जिक्र किया गया है । बैनर में चार से पांच अलग-अलग फोटोस लगाए गए हैं जो उदयपुर और हाल ही में जम्मू में पकड़े गए आतंकियों के हैं।
पोस्टर में लिखा-आतंकवादी रियाज और भाजपा का नेता
उदयपुर के जो फोटोस लगाए गए हैं उन्हें नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और हत्या के मुख्य आरोपी एवं वीडियो बनाने वाले रियाज और उसके साथी को खंजर लहराते हुए दिखाया गया है । इस फोटो के ठीक नीचे भाजपा का दुपट्टा रियाज को पहनाते हुए दिखाया गया है। नीचे लिखा गया है कि यह आतंकवादी रियाज और भाजपा का नेता है।
दूसरे बैनर में लिखा-आतंकवादी तालीब जम्मू बीजेपी आईटी सेल का चीफ
दूसरी तरफ हाल ही में जम्मू कश्मीर में ग्रामीणों के हाथ आए आतंकवादी तालिब का फोटो है । उसे फोटो में बंधा हुआ दिखाया गया है । उसके साथ ही एक अन्य फोटो भी लगाई गई है जिसमें आतंकवादी तालिब का फोटो जम्मू बीजेपी आईटी सेल के चीफ के साथ दिख रहा है। यहां लिखा गया है कि ये आतंकवादी तालीब है और यह जम्मू बीजेपी आईटी सेल के चीफ है। दिल्ली में जगह-जगह इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं और इन पोस्टर के नीचे भारतीय युवा कांग्रेस लिखा हुआ है । यह पोस्टर आज दोपहर बाद लगाए गए हैं जो जनता के लिए कौतूहल का विषय बने हुए हैं।