कन्हैया मर्डर केस की लपटें इंटरनेट बंद के बाद भी जयपुर तक आ पहुंची, जिलें के मानसरोवर थाने में हुआ केस दर्ज

राजस्थान के जयपुर में भी उदयपुर हत्याकांड का असर दिखने लगा है। प्रदेश की राजधानी में भी इसी मामले से जुड़ा केस दर्ज कराया गया है। नदीम नाम के युवक के पास उदयपुर से जुड़े केस के और रैलियों के वीडियों आए है। इसकी जानकारी पुलिस को देते हुए उसने मामला दर्ज कराया है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 4, 2022 2:35 PM IST

जयपुर (jaipur).कन्हैया लाल मर्डर केस की जांच एनआइए ने शुरु कर दी है। गौस, रियाज समेत चारों आरोपी दस दिन की रिमांड पर हैं। जिनसे पूछताछ की जा रही है,और लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो रही है। इस हत्याकांड की वजह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे राजस्थान में चार दिन तक इंटरनेट बंद रखा गया। प्रदेश में  नेट सर्विस को क्लोज करने के बाद भी इस केस की आंच जयपुर तक आ पहुंची हैं। सोमवार के दिन जयपुर के मानसरोवर थाने में पुलिस ने उदयपुर केस  से जुड़ा मामला दर्ज किया है।राजधानी के रहने वाले नदीम नाम के एक युवक ने यह केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है। पुलिस को आरोपी के जो मोबाइल नंबर दिए गए हैं वे बंद आ रहे हैं। 

उदयपुर घटना का वीडियो डाला और लिखा ये मैसेज
मानसरोवर पुलिस ने बताया कि  नदीम नाम के एक युवक ने केस दर्ज कराया है।इसी क्षेत्र में ही एक सीनियर एडवोकेट के पास काम करने वाले नदीम के पास मैसेज आया था। उसने वह नंबर भी पुलिस को सौंपा है। मैसेज करने वाले ने उदयपुर में हुई घटना का वीडियो डाला। फिर उदयपुर में हुई रैली का वीडियो डाला और लिखा कि अब हिंदु जाग गए हैं। धर्म युद्ध शुरू हो गया है। इसके अलावा भी कई लाइनें इस मैसेज में लिखी गई थी। इस मैसेज के बाद नदीम ने अपने सीनियर वकील को इसकी जानकारी दी। बाद में मानसरोवर पुलिस को भी इस बारे में बताया और फिर केस दर्ज कराया।
युवक की रिपोर्ट के आधार पर मानसरोवर पुलिस ने मुकदमा संख्या 626 में यह केस दर्ज किया है। केस में 295 क और 153 आईपीसी की धारा लगाई गई है। पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है। सोमवार की सुबह ही उदयपुर पुलिस ने सांस्कृतिक सौहार्द और शांति भंग करने का आरोप के तहत उदयपुर जिले से एक युवक को अरेस्ट किया है।

यह भी पढ़े-  उदयपुर कन्हैया हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, जिसने हत्यारों का कत्ल करने पर रखा था एक लाख का इनाम

Share this article
click me!