दो जून से जयपुर अनलॉक,जानिए क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह विभाग की गाइडलाइन जारी किया है, जिसके अनुसार राजधानी सहित कहीं पर भी अगर बाजार में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ तो बाजार को सात दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना, नो मास्क-नो एंट्री का प्रावधान सख्ती से लागू होगा। जिस दुकान पर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाया गया, तो उसे जुर्माने के साथ सील कर दिया जाएगा। 

जयपुर (Rajasthan) । राजधानी जयपुर सहित पूरे जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार दो जून से खुलेंगे। इसके लिए गृह विभाग ने टाइम भी फिक्स किया है, जिसके मुताबिक सुबह 6 बजे से 11 बजे तक सभी बाजार खुलेंगे। मॉल्स और AC शॉपिंग कॉम्प्लेक्स नहीं खुलेंगे, लेकिन नॉन AC शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानें खुल सकेंगी। बता दें कि 17 अप्रैल से लेकर अब तक बंद लॉकडाउन लगाया गया था। 

कब तक क्या खुलेंगे
-25 फीसदी कर्मचारियों के साथ सभी सरकारी दफ्तर सुबह 9:30 बजे से देापहर बाद 4 बजे तक खुलेंगे। यह व्यवस्था 7 जून तक रहेगी।
-निजी वाहन दोपहर 12 बजे तक ही पेट्रोल-डीजल भरवा सकेंगे।
-निजी वाहन से दोपहर 12 बजे तक जिले में कहीं भी आ जा सकेंगे।
-डेयरी, दूध की दुकानें सुबह 6 से 11 और शाम 5 से 7 बजे तक खुलेंगी।
-फल सब्जी की दुकानें, मंडियां सुबह 6 से 11 बजे तक खुलेंगी।
-ई-मित्र, आधार केंद्र 4 बजे तक खुलेंगे।
-बैंक, फाइनेंसिल इंस्टीट्यूट 2 बजे तक खुलेंगे।
-रेस्टोरेंट्स रात 10 बजे तक होम डिलीवरी कर सकेंगे।
-रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकाने से सुबह 6 से 11 बजे तक टेक अवे सुविधा।
-ठेलों पर सभी तरह के सामान बेचने की अनुमति, चाट पकौड़ी के ठेलों को अनुमति।

Latest Videos

प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर बाजार होगा 7 दिन के लिए बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह विभाग की गाइडलाइन जारी किया है, जिसके अनुसार राजधानी सहित कहीं पर भी अगर बाजार में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ तो बाजार को सात दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना, नो मास्क-नो एंट्री का प्रावधान सख्ती से लागू होगा। जिस दुकान पर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाया गया, तो उसे जुर्माने के साथ सील कर दिया जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर