
जयपुर, अक्सर राजस्थान की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (vasundhara raje birthday) की सक्रियता को लेकर खुद बीजेपी ने ही सवाल खड़े किए। लेकिन अब सूबे के सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि राजे समर्थक एक बड़े शक्ति-प्रदर्शन करने की तैयारी में जुट गए हैं। क्योंकि 8 मार्च को वसुंधरा राजे का जन्मदिन है। इसी मौके पर वह एक बार फिर से सियासी हुंकार भरेंगी। बताया जा रहा है कि उनके इस शक्ति-प्रदर्शन में करीब एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ आने का दावा किया जा रहा है।
एक लाख महिलाओं को बुलाने का दिया टारगेट
दरअसल, वसुंधरा राजे महिला दिवस के दिन से दो दिवसीय देव दर्शन यात्रा शुरु कर रही हैं। जिसकी शुरूआत वह बूंदी जिले के केशवरायपाटन के केशवराई मंदिर से करेंगी। जिसमें राज्य भर से बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ बुलाई गई है। राजे कैंप के विधायक, पूर्व विधायक, नेता, कार्यकर्ता और समर्थक 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Rajasthan assembly election 2023) से पहले जन्मदिन को राजे की चुनावी तैयारियों की शुरुआत के तौर पर भी देख रहे हैं।
बीजेपी ने कहा इस कार्यक्रम से पार्टी का कोई लेना देना नहीं
वहीं दूसरी तरफ, बूंदी जिला बीजेपी ने यह दावा करते हुए कार्यक्रम से दूरी बना ली है कि यह पार्टी का कार्यक्रम नहीं है और राज्य पार्टी कार्यालय से कोई निर्देश नहीं मिला है। अबी तक राजे के इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और ना ही अन्य सीनियर नेताओं को इसको लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।
हेलीकॉप्टर से मंदिर पहुंचेगी वसुंधरा राजे
बता दें कि वसुंधरा राजे मंगलवार को मंगलवार सुबह हेलीकॉप्टर से केशवरायपाटन पहुंचेंगी। जहां वह केशवराई मंदिर में पूजा करेंगी। इसके बाद केशवराई मंदिर में पूजा करेंगी विशाल जनसभा को संबोंधित करने की योजना भी है। बताया जा रहा है कि राजे ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को इस रैली में करीब 1 लाख लोगों को बुलाने का टारगेट दिया है। अब देखना होगा कि यह रैली वसुंधरा के लिए कितनी कामयाब होती है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।