Weather Report: राजस्थान के 13 जिलों में भारी बारिश, कई जगहों पर ऑरेंज अलर्ट

राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के लिए येलो और ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में बारिश नहीं होने के कारण तापमान बढ़ गया है। कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी किया गया। 

सीकर. राजस्थान में शनिवार को पश्चिमी जिलों में जमकर बरसा मानसून रविवार को भी जमकर बरस रहा है। प्रदेश के सीकर व झुंझुनूं सहित कई जिलों में तेज बरसात का दौर शुरू हो गया है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम व भारी से अति भारी बरसात की संभावना जताई है। इस संबंध में येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभागों में कई स्थानों पर बरसात होगी। जिसका क्रम सोमवार को भी जारी रहेगा।

आज इन जिलों में बरसात का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार को पूर्वी राजस्थान के बारां,  झालावाड़ और कोटा जिलों में तीव्र मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि अजमेर , अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर,  जयपुर, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, सवाई माधोपुर व  उदयपुर जिलों में हल्की से मध्यम बरसात के अलावा बूंदी, चित्तौडगढ़,झुंझुनू और सीकर जिले में भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में चूरू, हनुमानगढ़ व गंगानगर जिलों में भारी वहीं, बाड़मेर जालौर पाली जोधपुर और नागौर जिले में हल्की से मध्यम बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Latest Videos

 

यहां सुबह से बरसात का दौर शुरू
मौसम विभाग के तत्कालीक पूर्वानुमान में जयपुर, दौसा,अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली , भीलवाड़ा,अजमेर, टोंक, कोटा,बूंदी, बारां, झालावाड़ व आसपास के क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बरसात व कोटा,टोंक,बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़,करौली जिलों में कहीं तेज बरसात की संभावना भी जाहिर की गई है। 

हनुमानगढ़ रहा सबसे गर्म
इधर, पश्चिमी राजस्थान में बरसात के बाद भी हनुमानगढ़ व संगरिया सबसे गर्म रहा। जहां शनिवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा गर्मी झुंझुनूं के पिलानी कस्बे में रही। जहां अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री दर्ज हुआ।

इसे भी पढ़ें- सीकर में तांत्रिक का गंदा खेल: 2 लड़कियों के साथ की रेप की कोशिश, मां को होश आया तो खिखाया ऐसा सबक

Share this article
click me!

Latest Videos

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस