Weather Update: राजस्थान में दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, 22 जिलों तेज हवाओं के साथ होगी बरसात

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार को अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बरसात होगी।

सीकर. राजस्थान में मानसून ने पूरे प्रदेश को कवर कर लिया है। शनिवार को अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर ,सीकर, कोटा, चित्तौडगढ़़, उदयपुर, जैसलमेर, फलोदी, चूरु व गंगानगर सहित आसपास के इलाकों में बरसने के बाद अब जयपुर, दौसा, बूंदी सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बरसात के रूप में बरस रहा है। जिससे इन इलाकों में मौसम सुहाना होने के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है। इधर, मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बरसात की संभावना जाहिर की है। 

मौसम विज्ञान केंद्र  ने जारी किया अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार को अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बरसात होगी।   जिलों की बात करें तो मौसम विज्ञान केंद्र ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़, दौसा, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक व उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर गति की हवाओं के साथ हल्की से मध्यम तथा पश्चिमी राजस्थान में नागौर व पाली जिलों के कुछ इलाकों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है। 

Latest Videos

सोमवार को यहां होगी बरसात
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सोमवार को भी अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बरसात की संभावना है। जहां अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़ , कोटा, प्रतापगढ,़ राजसमंद, सिरोही व उदयपुर जिलो में तेज हवाओं, मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बरसात हो सकती है।

तापमान में दर्ज हुई गिरावट
प्रदेश में मानसून सक्रीय होने के साथ ही गर्मी से बड़ी राहत मिली है। प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हुई है। शनिवार को भी अधिकतम तापमान पूर्वी राजस्थान में अलवर में 36.5 व बाड़मेर में 35.7 डिग्री दर्ज हुआ। जो पिछले सप्ताह के मुकाबले 10 डिग्री तक  कम है।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा: माइंस की खुदाई के दौरान पहाड़ गिरा, कई मजदूर दबे, दो शव बरामद

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun