एक चिता पर हुआ पति-पत्नी का अंतिम संस्कार, मासूम बेटे ने रोते हुए मम्मी-पापा की चिता को लगाई आग

पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, जब एक साथ एक ही घर से दोनों की अर्थी निकली तो आसपास के लोगों की आंखों से भी आंसू छलक पड़े। पति-पत्नी का एक ही चिता पर मंगलवार को अंतिम संस्कार हुआ। जहां मासूम बेटे जयवीर ने कांपते हाथों से अपने माता-पिता को मुखाग्नि दी।

भरतपुर. राजस्थान में एक दुखद और दिल दहला देने वाली घटना ने सबको हिलाकर रख दिया। जिंदगीभर जीने-मरने की कसमें खाने वाले एक दंपती एक ही दिन दुनिया छोड़कर चले गए। जहां पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, जैसे इसकी जानकारी पति को पता चली तो कुछ देर बाद उसने भी जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। 

पत्नी की मौत के तुंरत बाद पति की भी मौत
दरअसल यह घटना भरतपुर जिले के डीग कस्बे में सोमवार रात हुई। जहां सुमन देवी (40) नाम की महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की। परिजनों ने उसको आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पति जगदीश सिंह जब उसको देखने के लिए अस्पताल गया तो वह इतना बड़ा सदमा बर्दास्त नहीं कर पाया और उसने भी जहर खा लिया। अस्पतल परिसर में वह अचेत अवस्था में पड़ा मिला. जहां डॉक्टरों ने उसको भी मृत घोषित कर दिया।

Latest Videos

एक चिता पर किया पति-पत्नी का अंतिम संस्कार
पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, जब एक साथ एक ही घर से दोनों की अर्थी निकली तो आसपास के लोगों की आंखों से भी आंसू छलक पड़े। पति-पत्नी का एक ही चिता पर मंगलवार को अंतिम संस्कार हुआ। जहां मासूम बेटे जयवीर ने कांपते हाथों से अपने माता-पिता को मुखाग्नि दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

6 लाख का दुर्लभ शंख महाकुंभ में बना चर्चा का विषय, जानिए इसकी रहस्यमयी कहानी!
BJP और अमित शाह अरविंद केजरीवाल जी को ख़त्म करना चाहते हैं: दिल्ली सीएम आतिशी
Kejriwal ने कहा- पैसे, साड़ी, कंबल, जूते और सोने की चेन सब रख लेना मगर वोट मत बिकने देना
Kho Kho World Cup 2025: खो खो विलेज में ग्रैंड फिनाले समारोह की झलकियां
महाकुंभ और योगी सरकार की व्यवस्था पर प्रयागराज के युवाओं की मुहर- देखें क्या सोचता है यहां का यूथ