अधजली लाश का रहस्य: 20 साल की युवती के पैर पर बना हुआ है टैटू

अजमेर जिले के नसीराबाद में 20 साल की युवती की अधजली लाश मिलने का मामला सामने आया है। लाश बुधवार सुबह पड़ी देखी गई। आशंका है कि युवती की हत्या के बाद लाश को पेट्रोल डालकर जलाया गया। युवती के एक पैर पर टैटू बना हुआ है। उसने जींस-टॉप पहना हुआ था। पुलिस लाश की शिनाख्त कर रही है।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 4, 2020 4:26 AM IST

अजमेर, राजस्थान. जिले के नसीराबाद इलाके में बुधवार सुबह हाईवे पर एक युवती की अधजली लाश मिलने का मामला सामने आया है। आशंका है कि युवती की हत्या के बाद लाश को पेट्रोल डालकर जलाया गया। खबर लिखे जाने तक युवती की पहचान नहीं हो सकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस एफएसएल(फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री) टीम के साथ मौके पर पहुंची। लाश नेशनल हाईवे-99 के नसीराबाद देराठू चौराहे के निकट पड़ी मिली। सुबह वहां निकले लोगों की नजर उस पर पड़ी और पुलिस को सूचित किया।


पैर में टैटू है और बंधा है काला धागा...
जानकारी मिलने पर पुलिस उपअधीक्षक सुनील​ सिहाग व थाना प्रभारी महावीर मीणा मौके पर पहुंचे। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवती की लाश को यहां लाकर पेट्रोल डालकर जलाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

छोटी-सी बात बनी बड़ा बवाल, दम्पती ने गुस्से में लगा ली आग, डरे-सहमे खड़े रहे बच्चे

गढ़वा, झारखंड. शराब के नशे में हुए मामूली झगड़े के बाद एक शख्स ने अपनी पत्नी सहित खुद को आग लगा ली। हादसे में पत्नी की मौत हो गई। दम्पती के तीन मासूम बच्चे हैं। घटना के समय वे भी घर में मौजूद थे। लेकिन वे डरे-सहमे खड़े रहे। वे अपनी मां को बचा नहीं सके। घटना सोमवार देर रात की है। पुलिस मंगलवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची। सामने आया है कि शख्स शराब पीने का आदी है। इसी बात पर उसका अकसर पत्नी से झगड़ा हो जाता था। सोमवार को भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका। पति गंभीर रूप से झुलस गया है। दम्पती रंका थाना क्षेत्र के रेफरल अस्पताल के पास रहते थे।

रात को घर से धुआं उठते देख पड़ोसी पहुंचे थे
पुलिस के अनुसार संतोष राम रेफरल अस्पताल के पास चाय-नाश्ते की दुकान चलाता है। जबकि खुशबू देवी(25) उसके कामकाज में हाथ बंटाती थी। सोमवार की शाम दोनों दुकान बंद करके घर चले गए थे। इस बीच संतोष ने शराब पी ली। फिर झगड़ा हो गया। रात करीब 8 बजे पड़ोसियों ने घर से धुआं उठते देखा। साथ ही चीखने की आवाजें भी आ रही थीं। लोग इकट्ठे हुए और आग बुझाई। इसके बाद दम्पती को रेफरल अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया। मंगलवार दोपहर खुशबू ने दम तोड़ दिया। संतोष की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें
अपने मासूम बेटे को तिल-तिल मरते देखकर रोये जा रहे थे मां-बाप, CM हुए भावुक 

Share this article
click me!