साप्ताहिक लव राशिफल 12-18 दिसंबर: ये 2 राशि वाले होंगे पार्टनर से नाराज, किसे मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी?

Love Horoscope December 2022: लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आता रहता है। ऐसा ग्रहों के शुभ-अशुभ स्थिति के कारण होता है। हमारी लव लाइफ को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले ग्रह शुक्र और गुरु हैं।
 

उज्जैन. ज्योतिषियों के अनुसार, लव लाइफ पर भी ग्रहों का शुभ-अशुभ प्रभाव होता है। जो 2 ग्रह हमारी लाइफ पर सबसे ज्यादा असर डालते हैं वे हैं शुक्र और गुरु। वर्तमान में ये दोनों ग्रह शुभ स्थित में है। इस समय गुरु ग्रह अपना स्वराशि मीन में चलायमान है, वहीं शुक्र ग्रह इस समय धनु राशि में बुध ग्रह के साथ स्थित है। शुक्र और बुध के साथ होने से लक्ष्मीनारायण नाम का शुभ योग इस समय बन रहा है। इसका शुभ प्रभाव सभी लोगों की लव लाइफ पर होगा। देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य चिराग दारुवाला से जानिए इस सप्ताह (12 से 18 दिसंबर 2022) आपकी लव लाइफ कैसी रहेगी…


मेष साप्ताहिक लव राशिफल (Aries weekly love Horoscope)
प्रेम संबंधों और रोमांस के मामले में गणेशजी कहते हैं कि यह सप्ताह सामान्य रहेगा। जहां अविवाहित जातक इस दौरान अपने सच्चे प्यार को पाने में असफल हो सकते हैं, वहीं प्रेमी जातक अपने प्रियतम के साथ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएंगे। घरेलू कामों की अधिकता इस सप्ताह आपके वैवाहिक जीवन में दूरियां ला सकती है। इस हफ्ते आपको लगेगा कि आप अपने वैवाहिक जीवन का असली सुख नहीं उठा पा रहे हैं। ऐसे में आप भी छोटी-छोटी बातों पर अपने पार्टनर पर गुस्सा होते हुए नजर आएंगे।

Latest Videos


वृषभ साप्ताहिक लव राशिफल (Taurus weekly love Horoscope)
इस सप्ताह गणेशजी कहते हैं; प्रेम संबंधों को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको अतीत के विवादित और पुराने मुद्दों को उठाने से बचना होगा। इस दौरान जब आपके पार्टनर का मूड अच्छा हो तो आपको कुछ भी ऐसा करने से बचना होगा जिससे उनका मूड खराब हो। इस सप्ताह पारिवारिक जीवन की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए आपको महसूस होगा कि अब आपको अपने वैवाहिक जीवन में विस्तार करना चाहिए। इस बारे में आप अपने पार्टनर से भी बात करेंगे। लेकिन इसके लिए अगर आप माहौल को कुछ रोमांटिक बना लें तो आपको काम मिलने की संभावना बढ़ सकती है।


मिथुन साप्ताहिक लव राशिफल (Gemini weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आप और आपका प्रेमी एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम नहीं बिता पाएंगे। इससे आप दोनों के रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं। ऐसे में अपनी व्यस्त जिंदगी में से कुछ समय निकालकर अपने प्रेमी को दें, तभी आप काफी हद तक अपने रिश्ते को सुरक्षित रख पाएंगे। यह समझना होगा कि विवाहित जीवन, कभी-कभी बहुत अधिक अपेक्षाओं का भार उठाता है। इसलिए जितना हो सके इन उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करें।


कर्क साप्ताहिक लव राशिफल (Cancer weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि प्रेमफल के अनुसार सप्तम भाव में बुध की दृष्टि होने से इस सप्ताह आपके और आपके साथी के बीच तालमेल बेहतर होगा क्योंकि इस सामंजस्य के कारण आप अपने रिश्ते में आ रही सभी समस्याओं को दूर करने में सफल रहेंगे और इससे आपको अपने प्रेमी के साथ समय मिलेगा। खर्च करने का अवसर भी मिलेगा। इस राशि के विवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य से काफी बेहतर रहेगा क्योंकि इस पूरे सप्ताह में आपके और आपके जीवनसाथी के बीच किसी तरह की अनबन नहीं होगी, जिससे आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। .


सिंह साप्ताहिक लव राशिफल (Leo weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपके परिवार में कुछ परेशानियां आने के आसार हैं। आपको अपने साथी को हर छोटी-छोटी बात पर ताने देने से बचना चाहिए; अन्यथा आपका स्वभाव आपके प्रेमी को नाराज़ कर सकता है जिससे आपकी परेशानी बढ़ सकती है इसलिए उनसे कुछ भी बोलने से पहले सोच विचार कर लें। वैवाहिक जीवन में इस सप्ताह चल रही प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण आप भावनात्मक और मानसिक सुख की तलाश में जीवनसाथी के अलावा किसी विपरीत लिंगी की ओर आकर्षित हो सकते हैं।


कन्या साप्ताहिक लव राशिफल (Virgo weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आप अपने प्रेम संबंधों को लेकर काफी लापरवाह दिखाई देंगे। ऐसे में आपको अपने प्रेमी के प्रति बेहद वफ़ादार रहने की ज़रूरत होगी; नहीं तो आपके रिश्ते में संकट आ सकता है। जीवनसाथी की अजीब हरकतों के कारण इस सप्ताह आप उन पर शक कर सकते हैं। सप्तम भाव में मंगल की स्थिति आपको अपने वैवाहिक जीवन में सही तालमेल बिठाने में बड़ी कठिनाइयों का अनुभव कराएगी।


तुला साप्ताहिक लव राशिफल (Libra weekly love horoscope)
प्रेम के मामले में इस सप्ताह गणेशजी कहते हैं कि अति उत्साहित होकर कोई भी फैसला लेना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। ऐसे में अगर आप स्थिति को और कठिन नहीं बनाना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप जल्दबाजी में बिना और अपने प्रेम संबंधों को ध्यान में रखकर कोई भी फैसला लें। लंबे समय से चली आ रही गलतफहमियां आप दोनों के बीच अब दूर होंगी और लंबे समय बाद आपको अपने जीवन साथी का प्यार और सहयोग मिलेगा। इस दौरान आप दोनों खुद को एक-दूसरे के काफी करीब पाएंगे, जिससे आप रोमांटिक पलों को जीने के लिए साथ में किसी ट्रिप पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं।


वृश्चिक साप्ताहिक लव राशिफल (Scorpio weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आप पर कार्यस्थल की जिम्मेदारियों का बोझ आपको तनाव दे सकता है, इससे उबरने के लिए आप अपनों और करीबियों के साथ समय बिताना चाहेंगे। सप्ताह के मध्य में जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे क्योंकि इस समय आप अपने पार्टनर के साथ आपसी समझ स्थापित कर पाएंगे और अपने दिल की हर बात उनसे शेयर कर पाएंगे, जिससे जीवनसाथी अपने आपको काफी करीब पाएंगे। तुम। नवविवाहित जोड़ों के लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है इसलिए इस समय का लाभ उठाकर आप अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।


धनु साप्ताहिक लव राशिफल (Sagittarius weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपके राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा और आपके प्रेम जीवन में खुशियों की हवा चलेगी। इस अवधि में ग्रहों की शुभ स्थिति आपके प्रेम जीवन के लिए एक आदर्श स्थिति कही जा सकती है। शादीशुदा जातकों के लिए यह समय पिछले सप्ताह के अनुमानों से काफी बेहतर रहेगा। सप्ताह के अंत में विशेष रूप से आपके और जीवनसाथी के बीच आकर्षण बढ़ाने का काम करेगा जिससे आपके बीच आ रही कई गलतफहमियां भी दूर होंगी।


मकर साप्ताहिक लव राशिफल (Capricorn weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस अवधि के दौरान अपने प्रियजनों के साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए भी यह सप्ताह बहुत अच्छा रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अच्छी तरह समझ लेना होगा कि गुस्सा करने और मन में अपने प्रियतम के प्रति बदले की भावना रखने से कुछ हासिल नहीं होगा; बल्कि आपको अपना दिमाग शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्ची भावनाओं से परिचित कराना चाहिए। इससे आप दोनों के बीच का हर विवाद खत्म होगा, साथ ही आपका रिश्ता भी मजबूत होगा। इस सप्ताह आपके जीवनसाथी को कोई बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है, जिससे आप दोनों के बीच मतभेद होने की संभावना है।


कुंभ साप्ताहिक लव राशिफल (Aquarius weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपके और आपके साथी के बीच आपसी समझ काफी अच्छी रहेगी और आप एक दूसरे को अच्छे उपहार भी देंगे। साथ में आप कहीं लॉन्ग ड्राइव पर भी जा सकते हैं। कुल मिलाकर यह समय आपके लिए, प्रेम जीवन के लिए बेहतर रहेगा। इस राशि के शादीशुदा जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य से काफी बेहतर रहेगा।


मीन साप्ताहिक लव राशिफल (Pisces weekly love Horoscope)
अविवाहित लोगों के लिए गणेशजी कहते हैं कि यह सप्ताह अपने आप में कुछ खास लेकर आएगा क्योंकि संभावना है कि इस सप्ताह आपकी आंखें कुछ खास से भरी रहेंगी। ऐसे में अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठकर बैठते हैं तो जल्द ही किसी खास से मिलने की संभावना बढ़ सकती है, इसलिए अपना सामाजिक दायरा बढ़ाएं। इस सप्ताह आपका जीवनसाथी आपको सामान्य से अधिक विशेष समय देने वाला है। ऐसे में आपको शुरुआत से ही इसकी तैयारी करते हुए खुद अपने काम से कुछ अतिरिक्त समय निकालने की कोशिश करनी होगी।


ये भी पढ़ें-

Paush month 2022: इस बार 29 दिन का होगा पौष मास, 9 दिसंबर से होगा शुरू, जानें इस महीने के व्रत-त्योहार

हमेशा ध्यान रखें ये 6 बातें, कभी असफलता का मुंह नहीं देखना पड़ेगा

इन 5 बातों पर रखेंगे कंट्रोल तो बाद में पछताना नहीं पड़ेगा
 

Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी