4 बच्चों की मां ने पब्लिक प्लेस पर किया SEX, इस अश्लीलता के गवाह बने हजारों लोग

पब्लिक प्लेस पर आपत्तिजनक हरकत करना अपराध के दायरे में आता है। चार बच्चों की मां ने यही अपराध किया है। उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ पब्लिक प्लेस पर पहले तो सेक्स किया, इसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद हलचल मच गई। चलिए पूरा माजरा बताते हैं।

रिलेशनशिप डेस्क.35 साल के केली कजिन्स (Kelly Cousins) ने कोर्ट के सामने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसने माना कि लिवरपूर सिटी के सेंटर में खुलेआम सेक्स एक्ट किया और फिर उसे ऑनलाइन पोस्ट कर दिया। केली पर सार्वजनिक शालीनता को भंग करने का आरोप लगाया गया था। कोर्ट में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। अगले महीने केली को  सजा सुनाई जाएगी।

चार बच्चों की मां केली ने पिछले महीने अगस्त में कॉन्सर्ट स्क्वायर में लोगों के बीच अपने साथी के साथ यौन संबंध बना रही थीं। चारों तरफ हजारों की संख्या में लोग थे। लेकिन दोनों एक दूसरे से लिपटे हुए और किस करते हुए वीडियो में नजर आए। इतना ही नहीं वो यहां से निकलने के बाद बस में भी सेक्स करते दिखाई दिए। इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड कर दिया। जब यह वायरल हुआ तो प्रशासन देखकर हैरान रह गई। केली और उसका पार्टनर इस वीडियो को एक बदला हुआ नाम रूबी रोज के नाम पर पोस्ट की। इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने जांच शुरू की वहीं, मेयर ने इसकी आलोचना की।

Latest Videos

कोर्ट में पेश नहीं हुआ केली का पार्टनर 

कोर्ट के सुनवाई के दौरान केली का 23 साल का पार्टनर जो फिर्बी (Joe Firby) उपस्थित नहीं हुआ। उनसे कोर्ट को मेल लिखकर बताया कि उसकी नौकरी चली गई है जिसकी वजह से उसके पास इतने पैसे नहीं है कि वो लिवरपूल की जर्नी कर सके।केली मूल रूप से ब्रैडफोर्ट की रहने वाली है। लेकिन बूटल में रह रही थी जब उसने वीडियो बनाया। उसने माना की उससे गलती हुई है । कोर्ट अगले महीने सजा सुनाएगी।

मेयर ने की थी निंदा

वीडियो वायरल होने पर मेयर जोआन एंडरसन ने वीडियो देखकर गुस्से में प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि मैं अपने शहर में अश्लील प्रदर्शन और यौन गतिविधियों को दिखाने वाले वीडियो से बेहद हैरान और चिंतित हूं। यह मनोरंजक नहीं है - यह परेशान करने वाला, खतरनाक और एक अवैध कार्य है।लिवरपूल में सार्वजनिक स्थानों पर अभद्र व्यवहार करना अस्वीकार्य है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

और पढ़ें:

सावधान! कोरोना आपके दिल को बना रहा है शिकार, रिसर्च में खुलासा...डॉक्टर ने चेताया

पब्लिक प्लेस पर कपल हुए आउट ऑफ कंट्रोल, 'डर्टी रोमांस' का वीडियो हुआ वायरल-नतीजा भी देख लीजिए

ब्लैक डायरी: होने वाली है शादी, याद आ रहे स्कूल टाइम वाले बैड टच के सपने-टीचर का वो छूना

Share this article
click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave