जब आप पहली बार किसी के साथ मिलते हैं तो दोनों के बीच स्पार्क्स होता है। सबकुछ नया और रोमांचक होता है। आप एक दूसरे को एक्सप्लोर करते हैं। लेकिन धीरे-धीरे यौन संबंध फीकी पड़ने लगती हैं। वैज्ञानिको ने सेक्स लाइफ को ताउम्र बनाए रखने के लिए कुछ हैक बताए हैं। आइए जानते हैं।
रिलेशनशिप डेस्क. जब आप पहली बार किसी से मिलते हैं तो एक चिंगारी पैदा होती है। एक दूसरे को शारीरिक रूप से एक्सप्लोर करते हैं। जब आप एक दूसरे में पूरी तरह उतर जाते हैं तो फिर धीरे-धीरे इसकी रफ्तार कम हो जाती है। भावनात्मक रूप से अधिक जुड़ने के बाद भी दोनों के बीच सेक्स कम हो जाता है। लेकिन वैज्ञानिकों ने लंबे समय तक साथी के साथ अधिक यौन संबंध बनाने के लिए एक हैक खोजा है।
शोध में सामने आए ये बातें
जर्नल ऑफ सोशल एंड पर्सनल रिलेशनशिप में हाल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इस ट्रिक के जरिए आप अपने जीवन साथी को नए रूप और अंदाज में देख सकते हैं। टोरंटो के यॉर्क यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक स्टडी में जिनकी शादी को 9 साल से ज्यादा हो गए उन्होंने इस ट्रिक को फॉलो किया तो उनमें सेक्स होने की अधिक संभावना पाई गई।
लंबी अवधि के रिलेशनशिप में प्यार और स्वीकृति ज्यादा हो सकती है। लेकिन सेक्स लाइफ कम होती जाती है। लेकिन साथी को नए अंदाज और रूप में देखने से दोनों के बीच चिंगारी को वापस लाया जा सकता है।
तो चलिए बताते हैं वो हैक जिसके जरिए लंबे वक्त तक पार्टनर के साथ सेक्स लाइफ बनाए रख सकते हैं-
-एक साथ कुछ नया सीखने के लिए क्लास या ऑनलाइन कोर्स करें। इससे एक दूसरे को नई तरह से देखना शुरू कर सकते हैं।
-नए जगह पर घूमने जाएं- म्यूजिम, बोटेनिक्ल गार्डन,जू, एंटिक स्टोर। यहां पर दूसरे कपल को देखकर खुद के अंदर भी रोमांच पैदा होगी।
-एक साथ नए एक्टिविटी करें-पिज्जा बनाना सीखें, केक बनाना सीखें, डांस करना सीखें, वॉक करें।
-किसी विषय पर डिस्कशन करें। बचपन की यादों से लेकर रिटायरमेंट की बातों पर चर्चा करें।
-बेड पर एक दूसरे के साथ गेम खेलें।
दरअसल, पार्टनर के साथ शुरुआत के दौरा में उसके शरीर को एक्सपलोर करने में इतने बिजी होते हैं कि हम कोई एक्टिविटी साथ में नहीं करते हैं। लेकिन जब हम उसमें पूरी तरह उतर जाते हैं तो फिर शरीर में दिलचस्पी कम हो जाती है। ऐसे में हम इन हैक के जरिए अपने रोमांस को कामय रख सकते हैं।
और पढ़ें:
सुहागरात के दिन दूल्हे राजा को 3 बातों का रखना चाहिए ख्याल
महिलाएं पुरुषों की तुलना में ज्यादा ठंडी क्यों होती हैं? वैज्ञानिकों ने खोला रहस्य