मंगलवार को हनुमानजी को चढ़ाएं ये 5 चीजें, नहीं रहेगा कोई डर

Published : Jan 07, 2025, 09:42 AM ISTUpdated : Jan 07, 2025, 02:27 PM IST
Mangalwar-Hanumanji-Upay

सार

Mangalwar Upay: धर्म ग्रंथों के अनुसार, हनुमानजी का जन्म मंगलवार को हुआ था, इसलिए इस दिन इनकी पूजा विशेष रूप से की जाती है। अगर हर मंगलवार हनुमानजी को कुछ खास चीजें चढ़ाई जाएं तो हर तरह की परेशानी दूर हो सकती है। 

Hanumanji Ko Kon si 5 Chije Chadaye: हनुमानजी की पूजा के लिए सबसे खास दिन मंगलवार माना गया है। इस दिन अगर हनुमानजी की पूजा विशेष रूप से की जाए तो कईं तरह की परेशानियों से बचा जा सकता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, हर मंगलवार को यदि हनुमानजी को 5 चीजें चढ़ाई जाएं तो शुभ फल मिलते हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। आगे जानिए कौन-सी हैं वो 5 चीजें…

सूर्यदेव की आरती में कौन-सी 2 गलतियां भूलकर भी न करें?


हनुमानजी को किस रंग का कपड़ा चढ़ाएं?

प्रत्येक मंगलवार को हनुमानजी को लाल रंग का कपड़ा अर्पित करना चाहिए क्योंकि ये रंग हनुमानजी को अतिप्रिय है। इस कपड़े का आकार छोटा या बड़ा कैसा भी हो सकता है। अगर संभव हो तो महीने में एक बार लाल रंग का झंडा भी जरूर चढ़ाएं।

हनुमानजी को कैसा पान अर्पित करें?

हनुमानजी को पूजा के दौरान कईं चीजें विशेष रूप से चढ़ाई जाती हैं, इनमें पान भी शामिल है। हनुमानजी के पान को बीढ़ा कहते हैं। इसमें तंबाकू और सुपारी बिल्कुल नहीं होती। हनुमानजी को पान चढ़ाते समय घर की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना भी करें।

हनुमानजी को किस चीज का भोग लगाएं?

हनुमानजी को भोग लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह पूरी तरह से शुद्ध हो। वैसे तो हनुमानजी को भोग में बहुत सारी चीजें चढ़ाई जाती हैं लेकिन देशी घी का चूरमा इन्हें बहुत पसंद होता है। इसलिए हर मंगलवार को घर पर बने चूरमे का भोग लगाएं।

हनुमानजी को कौन-सा इत्र लगाएं?

हनुमानजी की पूजा में इत्र का उपयोग भी किया जाता है। गुलाब का इत्र हनुमानजी को विशेष रूप से प्रिय है। हर मंगलवार को हनुमानजी की प्रतिमा के कंधों पर ये इत्र छिड़कना चाहिए। ऐसा करने से आप पर भगवान की विशेष कृपा बनी रहेगी।

जनेऊ भी जरूर अर्पित करें

जनेऊ का उपयोग लगभग हर पूजा में होता है। प्रत्येक मंगलवार को हनुमानजी को जनेऊ जरूर चढ़ाएं। अगर प्रतिमा के कंधे पर जनेऊ डाल सकें तो ऐसा भी कर सकते हैं। प्रत्येक मंगलवार को ये जनेऊ बदलते रहें और पुरानी जनेऊ को पानी में विसर्जित करें।



ये भी पढ़ें-

2 घंटे से भी कम रहेगा मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त, आज ही कर लें नोट


मौत को भी मात दे सकता है ये मंत्र, इसे बनाने वाले आज भी हैं जिंदा


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

PREV

Recommended Stories

Unique Temple: इस मंदिर में आज भी गूंजती है श्रीकृष्ण की बांसुरी की आवाज, रहस्यमयी है ये जगह
किन लोगों को दिखाई देते हैं भूत-प्रेत? जानें जन्म कुंडली से