T20 World Cup से पहले जानिए 5 सबसे डिमांडिंग ऑलराउंडर, जो पलट सकते हैं मैच

T20 World Cup से पहले जानिए 5 सबसे डिमांडिंग ऑलराउंडर, जो पलट सकते हैं मैच

Published : Jan 29, 2026, 04:24 PM IST

Top 5 All Rounders In T20 Cricket: T20 वर्ल्ड कप 2026 में ऑलराउंडर्स पर सभी की नजरें रहेंगी, क्योंकि यही खिलाड़ी किसी भी मुकाबले में जीत और हार का अंतर तय कर सकते हैं। आइए जानते हैं 5 धुरंधर ऑलराउंडर के बारे में...

Top 5 All-Rounders in T20: T20 क्रिकेट सबसे छोटा लेकिन सबसे रोमांचक फॉर्मेट माना जाता है, जहां हर गेंद और हर ओवर मैच का रुख बदल सकता है। इस फॉर्मेट में ऑलराउंडर की भूमिका सबसे अहम होती है, क्योंकि ऐसे खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से टीम को मजबूती देते हैं। T20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है और उससे पहले ऑलराउंडर्स की चर्चा तेज हो गई है। आइए आज हम आपको बताते हैं T20 इंटरनेशनल के 5 सबसे घातक ऑलराउंडर के बारे में, जो किसी भी मोमेंट पर अपनी ऑलराउंडर स्किल्स के मैच का रुख बदल सकते हैं।

हार्दिक पांड्या 
इस लिस्ट में भारतीय स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या का नाम सबसे पहले आता है, जिन्होंने पिछले T20 वर्ल्ड कप में भी अपनी बॉल और बल्ले से कमाल करके दिखाया था। वो अपनी तेज गेंदबाज और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, जो मिडिल ऑर्डर में आकर बल्ले से लंबे-लंबे शॉट लगा सकते हैं। 2025 आईसीसी T20 रैंकिंग में भी वो टॉप ऑलराउंडर हैं।

शाकिब अल हसन 
इस लिस्ट में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम भी शामिल हैं, जो T20 इंटरनेशनल इतिहास के सबसे सफल और अनुभवी ऑलराउंडर में से एक है। वो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कंसिस्टेंट है। हालांकि, T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश ने अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में शाकिब अल हसन खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। 
 

03:36T20 वर्ल्ड कप से पहले जानें दुनिया के 5 सबसे खतरनाक ओपनर
03:3278 साल पुरानी टोपी बनी इतिहास, 3.40 करोड़ में बिकी डॉन ब्रैडमैन की बैगी ग्रीन कैप
04:03सिर्फ बांग्लादेश ही नहीं, ICC टूर्नामेंट से ‘ना’ कह चुकी हैं ये टीमें
03:27T20 वर्ल्ड कप 2026: भारत के ये 5 खिलाड़ी जिनसे कांपेंगी दुनिया की टीमें
03:13IND vs NZ: नागपुर की पिच पर कैसा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड जानें
03:03ODI की हार भूलकर T20 में दमदार वापसी करेगी टीम इंडिया
03:02कब फिर नीली जर्सी में दिखेंगे विराट-रोहित? फैंस को करना होगा लंबा इंतजार
03:04सचिन से धोनी तक: ये 10 दिग्गज कभी नहीं खेले अंडर-19 वर्ल्ड कप
03:01अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्यों नहीं मिलती टीम को प्राइज मनी?
Read more