सचिन से धोनी तक: ये 10 दिग्गज कभी नहीं खेले अंडर-19 वर्ल्ड कप

Under 19 World Cup 2026: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 शुरू हो चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ी कभी अंडर-19 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए। जानिए ऐसे ही 10 भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में।

Share this Video

Indian Cricketers Who Never Played Under 19 World Cup: 15 जनवरी से अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज हो गया है। पहले ही मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम ने अमेरिका को 6 विकेट से हराया। ये इस टूर्नामेंट का 16 सीजन है और भारत अब तक 5 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुका है। इस बार भी भारतीय टीम से ऐसी ही उम्मीद है। लेकिन क्या आप जानते हैं भारतीय सीनियर टीम के कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो अंडर-19 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए। आइए जानते हैं उन 10 क्रिकेटर्स के बारे में जिनका अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने का सपना कभी पूरा नहीं हुआ।

ये 10 भारतीय खिलाड़ी नहीं खेल पाए अंडर-19 वर्ल्ड कप
इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम सचिन तेंदुलकर का है, जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप कभी नहीं खेला। इसके अलावा सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी यहां तक कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और T20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी अंडर-19 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने अंडर-19 वर्ल्ड कप खेले बिना ही भारतीय सीनियर टीम में अपनी जगह बनाई और बाद में वर्ल्ड क्रिकेट के बड़ा नाम कमाया।

Related Video