अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्यों नहीं मिलती टीम को प्राइज मनी?

ICC Under-19 Cricket World Cup का 16वां सीजन 15 जनवरी से शुरू हो रहा है। भारतीय अंडर-19 टीम भी अमेरिका के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। लेकिन अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने पर टीम को प्राइज मनी क्यों नहीं मिलती है, आइए जानें...

Share this Video

ICC Under 19 World Cup Prize Money: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप का आगाज 15 जनवरी से हो रहा है। ये टूर्नामेंट जिंबॉब्वे और नामीबिया में खेला जा रहा है। भारतीय अंडर-19 टीम भी इस मुकाबले में शामिल है और 15 जनवरी को अपना पहला मैच अमेरिका के खिलाफ खेलेगी। ये अंडर-19 वर्ल्ड कप का 16 सीजन है। सभी मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:00 बजे से शुरू होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी किसी टीम को प्राइज मनी नहीं दी जाती है, आइए आपको बताते हैं ऐसा क्यों...

नहीं मिलती अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने पर प्राइज मनी 
अंडर 19 वर्ल्ड कप एक यूथ टूर्नामेंट है, जिसमें खासतौर पर युवा खिलाड़ियों के खेल और डेवलेपमेंट पर फोकस किया जाता है। जिसके लिए आईसीसी ने कोई आधिकारिक प्राइज मनी नहीं दी है। लेकिन क्रिकेट बोर्ड्स अक्सर अपने खिलाड़ियों को कैश रिवार्ड्स देते है। जैसे 2024 में अंडर-19 वर्ल्ड कप भारत ने जीता था, इसके बाद बीसीसीआई ने अपने हर खिलाड़ी को 30 लाख रुपए दिए थे। हालांकि, आईसीसी की तरफ से कोई प्राइज मनी खिलाड़ियों टीम को नहीं दी जाती है।

Related Video