T20 वर्ल्ड कप से पहले जानें दुनिया के 5 सबसे खतरनाक ओपनर

T20 वर्ल्ड कप से पहले जानें दुनिया के 5 सबसे खतरनाक ओपनर

Published : Jan 28, 2026, 04:39 PM IST

Best T20 Openers In The World: T20 वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट फैंस के लिए ये जानना दिलचस्प है कि मौजूदा समय में कौन-कौन से ओपनर सबसे ज्यादा खतरनाक माने जाते हैं। इस लिस्ट में अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, फिल साल्ट और जोस बटलर जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

 

T20 World Cup Top Openers: T20 क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट है, जिसमें केवल 20 ओवर का मैच होता है। ऐसे में 20 ओवर के मैच की शुरुआत ही तेज होना बहुत जरूरी है। यही कारण है की सलामी बल्लेबाज की भूमिका बहुत जरूरी हो जाती है, क्योंकि पावरप्ले के शुरुआती 6 ओवरों में रन रेट तय हो जाता है और यहीं से मैच की दिशा भी बदलने लगती है। अब जब कुछ ही दिनों में T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है, तो आइए नजर डालते हैं T20 क्रिकेट के उन पांच बेहतरीन ओपनर पर, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से किसी भी मैच में टीम को तूफानी शुरुआत दिलाने का दम रखते हैं।

अभिषेक शर्मा 
T20 के बेस्ट ओपनर में पहले नंबर पर अभिषेक शर्मा का नाम आता है, जिन्होंने बहुत कम समय में ही T20 क्रिकेट में खुद को साबित करके दिखाया। वो अब तक 36 मैच खेल चुके हैं और 35 पारियों में उन्होंने 1267 रन अपने नाम किए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 135 रन रहा। T20 इंटरनेशनल में उनके नाम 8 अर्धशतक और 2 शतक भी दर्ज हैं। वो अपनी तेज शुरुआत से बड़ी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं। 
 

03:3278 साल पुरानी टोपी बनी इतिहास, 3.40 करोड़ में बिकी डॉन ब्रैडमैन की बैगी ग्रीन कैप
04:03सिर्फ बांग्लादेश ही नहीं, ICC टूर्नामेंट से ‘ना’ कह चुकी हैं ये टीमें
03:27T20 वर्ल्ड कप 2026: भारत के ये 5 खिलाड़ी जिनसे कांपेंगी दुनिया की टीमें
03:13IND vs NZ: नागपुर की पिच पर कैसा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड जानें
03:03ODI की हार भूलकर T20 में दमदार वापसी करेगी टीम इंडिया
03:02कब फिर नीली जर्सी में दिखेंगे विराट-रोहित? फैंस को करना होगा लंबा इंतजार
03:04सचिन से धोनी तक: ये 10 दिग्गज कभी नहीं खेले अंडर-19 वर्ल्ड कप
03:01अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्यों नहीं मिलती टीम को प्राइज मनी?
03:07India vs Bangladesh: क्रिकेट मैदान पर हुईं ये 5 सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी
Read more