वनडे वर्ल्ड कप 2023 के ओपनिंग मैच में इंग्लैंड को करारी हार मिली। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया और 4 साल पुरानी हार का बदला भी ले लिया।
न्यूजीलैंड ने मौजूदा वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को करारी हार दी है। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी कर 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। वहीं जब जवाब में न्यूजीलैंड की टीम उतरी तो 82 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल किया। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया है।