
India Women vs Pakistan Women: भारत और पाकिस्तान की टीम जब भी आमने-सामने आती है, ये मुकाबला और ज्यादा रोमांचक हो जाता है। हाल ही में एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हुई और अब महिला टीमों के बीच आमना-सामना होने वाला है। जी हां, आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान महिला टीम 5 अक्टूबर को श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेलेंगी। ऐसे में जानते हैं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड, पॉसिबल प्लेइंग 11 और इस मैच को आप कहां देख सकते हैं।
विमेंस वनडे के 20 साल के इतिहास में भारत और पाकिस्तान महिला टीमों के बीच 11 मुकाबले हुए हैं। जिसमें भारतीय टीम का जलवा बरकरार रहा है। भारत-पाकिस्तान महिला टीम के बीच पहला वनडे मुकाबला 30 सितंबर 2005 को खेला गया था, जहां पर भारतीय महिला टीम ने कराची में 193 रनों से पाकिस्तान को हराया था। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 11 मुकाबले हुए हैं और 11 के 11 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार 6 मार्च 2022 को वनडे फॉर्मेट में भिड़ंत हुई थी, जहां पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 160 रनों से हराया था।
और पढ़ें- क्या आप जानते हैं कैसे शुरू हुआ था आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप, पुरुषों से पहले का है इतिहास
भारत और पाकिस्तान महिला टीम के बीच आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 6वां मुकाबला श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 5 अक्टूबर, रविवार के दिन खेला जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। वहीं, टॉस का समय 2:30 बजे है। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार और मैच से जुड़े ताजा अपडेट आप एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- IND W vs PAK W: पाकिस्तान के लिए काल बन सकती हैं ये 4 भारतीय छोरियां, एक का फॉर्म सबसे खतरनाक
इंडिया वूमेन: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़ और श्री चरणी।
पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), रमीन शमीम, नशरा संधू, डायना बेग और सादिया इकबाल।