ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए 'विलेन' बने 3 खिलाड़ी, 10 साल बाद गंवानी पड़ी ट्रॉफी

India lost BGT Trophy: भारत को 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का मुंह देखना पड़ा है। सिडनी में 6 विकेट से मिली हार के बाद भारतीय बल्लेबाजों को निशाना बनाया जा रहा है।

 

IND vs AUS 2024-25: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ 10 साल बाद टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी गंवा दी। कंगारुओं ने 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। अंतिम टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे। लेकिन, रिजल्ट में बदलाव नहीं दिखा। हार के पीछे एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाजों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। फैंस को भारत के टॉप ऑर्डर से बेहतर पारी की उम्मीद थी। कोई भी बैट्समैन लंबी इनिंग खेलने में सफल नहीं हो पाए।

टीम इंडिया के सिडनी में हार और टेस्ट सीरीज गंवाने पर लोग भारतीय बल्लेबाजों के ऊपर निशाने साध रहे हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताते हैं, कि भारत की हार में कौन से 3 बल्लेबाज जिम्मेदार हैं। आईए उन बल्लेबाजों के प्रदर्शन के बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।

Latest Videos

फ्लॉप हुए 3 टॉप ऑर्डर भारतीय बल्लेबाज

1. केएल राहुल

रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट से बाहर होने पर यशस्वी जयसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग करने आए। भारतीय टीम को इस अनुभवी बल्लेबाज से लंबी पारी की उम्मीद थी। लेकिन, दोनों पारियों में राहुल के बल्ले से रन नहीं निकले। पहली पारी में राहुल मात्र 4 रन बनाकर मिचेल स्टार्क के हाथों आउट हो गए। वहीं, दूसरी इनिंग में भी 13 रन के स्कोर पर स्कॉट बोलैंड के सामने बोल्ड आउट हुए। इस तरह निर्णायक मैच में वो 2 पारियों में केवल 17 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के पीछे राहुल को जिम्मेदार बताया जा रहा है। इतना ही नहीं पूरे सीरीज में उन्होंने 1 शतक भी नहीं लगाया। जिसका रिजल्ट हार के रूप में देखने को मिला।

2. शुभमन गिल

शुभमन गिल को रोहित शर्मा की जगह सिडनी में मौका दिया गया। गिल ने भी वही किया, जो विदेशों में लगातार करते आए हैं। युवा बल्लेबाज का प्रदर्शन भारत के बाहर बेहद ही खराब रहा है। उनके अंदर हुनर होने के कारण उन्हें पांचवे टेस्ट में खेलने का मौका मिला। लेकिन, उनका गैर जिम्मेदाराना शॉट भारत के लिए हार का कारण बना। दोनों पारियों में उन्होंने जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी नहीं की और 33 रन बनाए। पहली पारी में गिल नाथन लायन का शिकार बने। वहीं, दूसरी इनिंग में वेबस्टर ने उन्हें आउट कर दिया। बतौर 3 नंबर बल्लेबाज जिस तरह से वह आउट हुए। यह उनके ऊपर सवाल या निशान खड़े करते हैं।

टूटा सपना, मिली हार; टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल के दरवाजे बंद

3. विराट कोहली

विराट कोहली के लिए यह ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद ही खराब रहा। पूरे दौरे पर उनके बल्ले से मात्र 1 शतक पर्थ में आया। उसके बाद उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भोगना पड़ा। सिडनी में दोनों पारियों को मिलाकर विराट ने 23 रन बनाए। एक सीनियर खिलाड़ी होने के बावजूद उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन, उन्होंने भारतीय क्रिकेट फैंस को निराश किया और भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा दिया। 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में विराट कोहली एक ही तरीके से आउट हुए। पूरे सीरीज में उन्होंने 190 रन बनाए हैं। जिसके चलते लगातार उन्हें आलोचकों का सामना करना पड़ रहा है। सिडनी में हार का सबसे बड़ा कारण विराट को बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कोहली ने ऑस्ट्रेलियन फैंस को दिया करारा जवाब, बंद कर दी बोलती; देखें VIDEO

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
पहली बार देखें साधुओं का भयानक डांस, महाकुंभ 2025 में बाबाओं की जोरदार एंट्री
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI