
India Record In Canberra: 29 अक्टूबर, बुधवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज शुरू हो रही है। भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिशेल मार्श कर रहे हैं। पहला टी 20 इंटरनेशनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा के मनुका ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम कितनी बार खेलने उतरी है, कितनी बार उन्हें जीत मिली और कितने बार हार का सामना करना पड़ा है आइए जानते हैं...
सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें, तो भारत ने इस मैदान पर केवल एक ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है। ये मैच 2022 में हुआ था, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। बता दें कि साल 2012 के बाद से ऑस्ट्रेलिया भारत को घरेलू मैदान पर टी20 सीरीज नहीं हरा पाया है। महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर शानदार टी20 सीरीज के खेली। अब कप्तान सूर्यकुमार यादव के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है। साल 2008 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई पांच मैच की टी20 सीरीज में केवल एक बार भारत हारा था।
और पढ़ें- IND vs AUS 1st T20i Pitch Report: कैनबरा में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा राज?
कैनबरा का मनुका ओवल ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया का घरेलू मैदान है, जहां पर उसने 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इसमें उसने दो में जीत मिली है, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा और एक मैच बेनतीजा भी रहा। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर भारत के अलावा इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
ये भी पढ़ें- Ind vs Aus T20I के टॉप-5 रन स्कोरर, लिस्ट में 2 दिग्गज भारतीय
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट (पहले 3 मैच), जेवियर बार्टलेट, माहली बियर्डमैन (तीसरे से पांचवें मैच तक), टिम डेविड, बेन ड्वौर्शुइस (चौथे और पांचवें मैच), नाथन एलिस, जोश हेजलवुड (पहले दो मैच), ग्लेन मैक्सवेल (तीसरे से पांचवें मैच तक), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिश, मैथ्यू कुह्नमैन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट और मार्कस स्टोइनिस।