IND vs AUS 1st T20i Pitch Report: कल कैनबरा में टीम इंडिया का सामना पहले टी20i में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रहा है। कैनबरा के मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैदान की पिच का मिजाज कैसा होगा?, बल्लेबाजों को क्या मदद मिलेगी?
India vs Australia 1st T20I Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20i सीरीज का पहला मुकाबला 30 अक्टूबर को मेनुका ओवल, कैनबरा में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से होगी, जबकि टॉस आधे घंटे पहले 1 बजे होगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे सीरीज हार का बदला लेने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक सीरीज होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसका ट्रेलर पहले मैच में ही देखने को मिल जाएगा। इससे पहले आइए कैनबरा की पिच रिपोर्ट् पर नजर डालते हैं।
कैनबरा में पिच का मिजाज कैसा होने वाला है?
कैनबरा की पिच रिपोर्ट की बात करें, तो पिछले 6 मैचों में ज्यादा हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को नहीं मिले हैं। इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 137 और दूसरी पारी का 121 रहा है। इस मैदान का पिछले 6 मैचों में सबसे बड़ा टोटल 178/7 है, जो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे, जबकि सबसे लोएस्ट टोटल 30/3 (3.5 ओवर) में इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। ग्राउंड पर सबसे बड़ा रन चेज 151/3 हुआ है, जो ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ किया था। वहीं, लोएस्ट डिफेंड 161/7 भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने किया था।
कैनबरा में किस गेंदबाजों को कितनी मदद मिलती है?
पिछले 10 मैचों में कैनबरा की पिच पर पेस गेंदबाजी को ज्यादा मदद मिली है। तेज गेंदबाजों ने इस दौरान 58 विकेट (54%) अपने नाम किए हैं, जबकि स्पिन गेंदबाजी ने 50 विकेट (46%) झटके हैं। आंकड़े के लिहाज से देखें, तो दोनों गेंदबाजों को लगभग बराबर मदद मिली है। खासकर जिस तरह से स्पिन गेंदबाजों ने 46 प्रतिशत विकेट पिछले 10 मैचों में लिए हैं, वह भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर हो सकती है। टीम इंडिया के पास 4 स्पिनरों के ऑप्शन हैं और सभी विकेट टेकर माने जाते हैं।
और पढ़ें- IND vs AUS: कंगारुओं पर भारी पड़ी भारतीय टीम, T20 हेड टू हेड रिकॉर्ड देख घबराए ऑस्ट्रेलियंस
कैनबरा की पिच बल्लेबाजों के लिए कैसी होगी?
कैनबरा के मैदान पर बल्लेबाजों को संभलकर खेलने की जरूरत होगी। खासकर टीम इंडिया में जिस तरह से अभिषेक शर्मा जैसे विस्फोटक ओपनर मौजूद हैं, उन्हें शुरुआती कुछ गेंदों पर समय देना होगा। एक बार पिच का सही से अंदाजा होने के बाद वो सामने वाले गेंदबाजों के ऊपर प्रहार कर सकते हैं। नई गेंद से विकेट गिरने के चांस काफी ज्यादा हो सकते हैं। ऐसे में जो टीम पहले पावरप्ले में बिना विकेट खोए संभलकर खेलती है, वो एक अच्छा टोटल बोर्ड पर लगा सकती है। 180+ टोटल यहां मैच विनिंग रन हो सकते हैं।
और पढ़ें- India vs Australia T20: यहां मुफ्त में देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज
