
India vs New Zealand 1st T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रही है। इस मैदान पर भारत के रिकॉर्ड कैसे है, आइए देखें...
Nagpur pitch report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का आगाज आज यानी कि 21 जनवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम से होने वाला है। T20 वर्ल्ड कप के लिहाज से ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद खास है, क्योंकि इसके तुरंत बाद 7 फरवरी से आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होगी। लेकिन विदर्भ के इस मैदान पर भारतीय टीम के रिकॉर्ड क्या कहते हैं, आइए आपको बताएं...
नागपुर के स्टेडियम में कैसा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अब तक कुल 13 T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। 2009 में उसने इस मैदान पर पहली बार मैच खेला था और आखिरी मुकाबला 2022 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ है। जिसमें भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी। इस मैदान पर भारत ने कुल 5 मैच खेले है, जिसमें उसे 3 में जीत और 2 में हार मिली है।