
India vs New Zealand T20I Series: भारतीय टीम अब टी20 सीरीज में दमदार वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से 5 मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, जो T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बेहद अहम मानी जा रही है।
India T20 Squad vs New Zealand:भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के बाद 5 मैचों की T20 सीरीज का आगाज 21 जनवरी, बुधवार से होने वाला है। वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में भारतीय टीम T20 में कमबैक करना चाहेगी। खासकर T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम है, क्योंकि इस सीरीज के तुरंत बाद भारत को 7 फरवरी से T20 वर्ल्ड कप खेलना है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।