
ICC Tournament Boycott: क्रिकेट को अक्सर सिर्फ एक खेल माना जाता है, लेकिन इतिहास गवाह है कि कई बार यह खेल मैदान से ज्यादा राजनीति, सुरक्षा और कूटनीति के फैसलों से प्रभावित हुआ है।
Bangladesh T20 World Cup 2026 Controversy: क्रिकेट के मैदान पर कड़े मुकाबले तो आपने कई बार देखे होंगे, लेकिन कई बार असली मुकाबला मैदान पर नहीं बल्कि राजनीतिक और सुरक्षा के गलियारों में होता है और ऐसे हालात बन जाते हैं कि खिलाड़ी खेलने की जगह सरकार के फैसले और सुरक्षा के बीच फंस जाते हैं। तब कई टीमें भी साफ शब्दों में कह देती है कि हम यहां नहीं खेलेंगे। ऐसा ही ताजा मामला बांग्लादेश से जुड़ा हुआ है। दरअसल, आईसीसी ने चेतावनी दी थी कि अगर बांग्लादेश भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने से मन करता है, तो उसकी जगह किसी और टीम को मौका दिया जा सकता है। लेकिन बांग्लादेश सरकार का रुख नहीं बदला, उन्होंने साफ कहा कि ये सरकार का फैसला है कि टीम भारत में नहीं खेलेगी। बांग्लादेश के स्पोर्ट एडवाइजर आसिफ नजरुल ने कहा कि ये मामला सिर्फ क्रिकेट का नहीं बल्कि सुरक्षा और राजनीति से भी जुड़ा हुआ है। फिलहाल बांग्लादेश ने इसे लेकर अपना रुख नहीं बदला है, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड आईसीसी से बातचीत कर रहा है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने से इनकार किया है। क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई उदाहरण है जब सुरक्षा या राजनीति की वजह से कई टीमों ने टूर्नामेंट खेलने से इनकार कर दिया था, आइए जानते है उन टीमों के बारे में.