ODI World Cup 2023: अफगानी टीम ने फिर किया कमाल, श्रीलंका को सात विकेट से हराया

अफगानी बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों की मेहनत ने श्रीलंका को बुरी तरह से हराया। अफगानिस्तान ने सात विकेट से श्रीलंका को हरा दिया है।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 30, 2023 5:11 PM IST / Updated: Oct 30 2023, 10:48 PM IST

ODI World Cup 2023 Afghanistan vs Sri Lanka: विश्व कप क्रिकेट 2023 में एक बार फिर अफगानिस्तान ने भारी उलटफेर कर दिया है। अफगानी बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों की मेहनत ने श्रीलंका को बुरी तरह से हराया। अफगानिस्तान ने सात विकेट से श्रीलंका को हरा दिया है। तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

श्रीलंका ने तीन गेंद रहते ही आल आउट

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों ने सभी विकेट गंवाकर 241 रन बनाए। श्रीलंका की टीम तीन गेंद शेष रहते ही आल आउट हो गई। सलामी बल्लेबाज पथुम निस्संका ने 46 रन तो दिमुथ करुणारत्ने ने 15 रन। कप्तान कुसल मेंडिस ने 39 रन, सदीरा समराबिक्रमा ने 36 रन जोड़कर श्रीलंका की लड़खड़ाती पारी को संभालने की कोशिश की। श्रीलंकाई बल्लेबाज चरिथा असलंका ने 22, एंजेलो मैथ्युस ने 23 रन बनाया तो महीस ठीकशना ने 29 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने चार विकेट झटके।

अफगानिस्तान ने आसानी से हासिल की जीत

बेहद जबर्दस्त फार्म में चल रहे अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले ही ओवर में अफगानिस्तान को झटका मिलने के बाद बल्लेबाजों ने बेहद सधी हुई बललेबाजी की। रहमानुल्लाह गुरबाज शून्य पर आउट हुए लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों ने जीत के लक्ष्य को हासिल करने में कोई गलती नहीं की। अफगानी बल्लेबाजों रहमत शाह, कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई की फिफ्टी की बदौलत श्रीलंका को सात विकेट से मात दी। सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 39 रन तो रहमत शाह ने 62, हशमतुल्लाह शाहिदी ने नाबाद 58 रन तो उमरजई ने नाबाद 73 रन बनाएं। अफगानिस्तान की धाकड़ बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने श्रीलंका से मिले 242 रनों के लक्ष्य को महज 45.2 ओवर में हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें:

ODI World Cup 2023 South Africa vs Pakistan: पाकिस्तान की लगातार चौथी हार, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट से हराया

Read more Articles on
Share this article
click me!