पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली की मुश्किलें बढ़ीं- ब्रिटेन में हुआ गिरफ्तार, लगा दुष्कर्म का आरोप

Published : Aug 08, 2025, 09:43 AM IST
Pakistani-cricketer-Arrested-in-UK

सार

Haider Ali Arrested In UK: पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही, ब्रिटेन में उन्हें दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेटर को सस्पेंड तक कर दिया है। 

Pakistani cricketer Arrested in UK: पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी हैदर अली को इंग्लैंड में दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह मामला 3 अगस्त का है, जब पाकिस्तान की टीम कैंटरबरी मैदान में MCSC के खिलाफ मैच खेल रही थी, तभी ग्रेटर मैनचेस्टर की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा जरूर कर दिया गया, लेकिन उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया है, ताकि वो ब्रिटेन से बाहर ना जा सके। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस पर सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें टीम से सस्पेंड कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान मूल की एक लड़की के साथ दुष्कर्म किया था। हालांकि, पुलिस इंटेरोगेशन में वह खुद को निर्दोष ही बताते रहे।

हैदर अली की हरकतों पर क्या बोला पाकिस्तान (Haider Ali molestation case)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हैदर अली की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि हमें इसकी जानकारी दी गई थी। हैदर को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया है। यूके पुलिस अपनी जांच कर रही है। वहीं, पीसीबी ने ये भी कहा कि इस मुश्किल समय में हैदर की कानूनी मदद भी की जाएगी। बता दें कि हैदर अली पाकिस्तान ए टीम का हिस्सा थे, जिन्हें 17 जुलाई से 6 अगस्त तक यूके में तीन वनडे मैच खेलने थे। जिसमें पाकिस्तान ने 2-1 से जीत दर्ज की। हालांकि, आखिरी मैच से पहले 3 अगस्त को ही ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

और पढे़ं- Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सियासत शुरू, राजनेताओं का सरकार और BCCI पर हमला!

PCB की लूट की खुली पोल, 6 करोड़ की बिरयानी खा गए पुलिसवाले, शादी के कार्ड की तरह बांटी नौकरी

पाकिस्तान के उभरते हुए सितारे थे हैदर (Haider Ali cricket career)

बता दें कि हैदर अली को एक समय पाकिस्तान क्रिकेट का उभरता हुआ सितारा कहा जाता था। उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 2 वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वो 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। हालांकि, इन गंभीर आरोपों के बाद हैदर अली की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी मुश्किल नजर आ रही है, क्योंकि ये पहली बार नहीं है जब हैदर अली का नाम विवादों से जुड़ा है। 2021 में अबू धाबी में हुई पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान उन्होंने कोविड-19 प्रोटोकॉल भी तोड़ा था, जिसके कारण उन्हें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे से भी बाहर किया गया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!