
आईपीएल 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत लिया है। इस जीत के साथ ही 18 सत्र का इंतजार खत्म हुआ और विराट कोहली चैंपियन बन गए। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में आरसीबी ने पंजाब को छह रन से हराया। आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान के साथ 190 रन बनाए थे और पंजाब की टीम ने 7 विकेट गवांकर 184 रन ही बनाए। आरसीबी आईपीएल चंपियन बनने वाली आठवीं टीम है। हालांकि सवाल यह खड़ा होता है कि आरसीबी का वह कोच कौन है जिसने असंभव को संभव बना दिया है।