
Sara Tendulkar Birthday: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की लाडली 28 साल की हो चुकी है। 12 अक्टूबर 1997 को सारा का जन्म तेंदुलकर फैमिली में हुआ था। उनके इस खास जन्मदिन के मौके पर सभी लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं। हर तरफ से सारा चाहने वाले प्यार लुटा रहे हैं। सचिन की बेटी आज के समय में एक चर्चित हस्ती बन चुकी हैं। देश और दुनिया में उनके चाहनेवालों की कमी नहीं हैं। खासकर अपनी खूबसूरती को लेकर वो काफी चर्चा में रहती हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि सारा की कमाई कितनी है? चलिए हम आपको उनकी कमाई के बारे में बताते हैं...
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के पढ़ाई लिखाई के बारे में बात करें, तो उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज आफ लंदन में क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। सारा एक AfN- पंजीकृत एसोसिएट (ANutr) हैं और फंक्शनल न्यूट्रिशन कोच बनकर हेल्थ से स्वास्थ्य पर फोकस करते हुए अपने कौशल को विकसित करने की राह पर हैं।
साल 2021 में सारा तेंदुलकर ने अजियो लयुक्स से अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। उसे समय से हुआ मॉडलिंग की दुनिया में एक जानी पहचानी नाम बन गईं। सर कई बार नेशनल और इंटरनेशनल स्टेज शो में अपनी खूबसूरती का जलवा भी कर चुकी हैं। इसके अलावा वह एक बिजनेस वूमेन भी कहलाती हैं। उन्होंने सारा प्लैनर्स के नाम से ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट किया, जिसमें वो डायरी सेल करती हैं।
और पढ़ें- सारा तेंदुलकर सबसे ज्यादा कमाई कहां से करती हैं?
सारा तेंदुलकर कमाई के मामले में भी काफी आगे निकल चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2025 में उनका अनुमानित नेटवर्थ 1 से 1.5 करोड़ रुपए के बीच बताई जाती है। उनकी कमाई का सबसे मुख्य जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट, पिलेट्स उद्यमों और मॉडलिंग है। इसके अलावा सारा के खुद का ऑनलाइन स्टोर भी है, जो उनकी कमाई का एक मुख्य सोर्स है। इन जगहों से वह काफी अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं।
और पढ़ें- ननद भाभी की क्यूट मस्ती, सारा तेंदुलकर ने सानिया चंडोक के साथ शेयर किया वीडियो- क्या आपने देखा