
Suryakumar Yadav Form 2025: कप्तान सूर्यकुमार यादव की लगातार खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का बड़ा कारण बनती जा रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वे सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। पूरे 2025 में सूर्यकुमार यादव एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए।
Suryakumar Yadav T20 2025 Stats: एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम T20 इंटरनेशनल में कमाल का प्रदर्शन कर रही है, तो वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म सब की चिंता का विषय बनी हुई है। मंगलवार, 9 दिसंबर को कटक में हुए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले T20 इंटरनेशनल में भी कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला शांत रहा और वो केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में T20 वर्ल्ड कप से पहले उनका फॉर्म में आना बेहद जरूरी है, नहीं तो भारतीय टीम को बड़ा नुकसान झेल पड़ सकता है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सस्ते में आउट हुए सूर्यकुमार यादव
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए पहले T20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए। तीसरे ओवर में लुंगी एनगिडी की गेंद पर 1 चौका और 1 छक्का लगाने के बाद चौथी गेंद पर वो आउट हो गए। वो 11 बॉल में एक चौका और एक छक्का लगाकर केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए।