
स्पोर्ट्स डेस्क: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में पहली बार टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए उतर रही है। 8 बार की चैंपियन भारतीय टीम इस बार नहला मारने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है। पिछली बार साल 2016 में भारत ने एशिया कप का खिताब टी20 फॉर्मेट में अपने नाम किया था और इस बार भी वही सेम फॉर्मेट है। इस टूर्नामेंट में सूर्या के साथ बतौर उपकप्तान शुभमन गिल देने वाले हैं। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान भी हो चुका है। यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला, तो वहीं हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह को रखा गया है। इन सब से हटकर सूर्या के पास एक बड़ा इतिहास बनाने का अवसर है...
एशिया कप 2025 में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का जबरदस्त मौका है। जी हां, सूर्या के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 4 सेंचुरी दर्ज है और अगर वह इस बड़े टूर्नामेंट में एक और यानि पांचवां शतक लगा देते हैं, तो वह टी20i में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके साथ ही वो अपने ही पूर्व टी20i कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी कर लेंगे। रोहित और मैक्सवेल ने अभी तक इस फॉर्मेट में कुल 5-5 शतक लगाए हैं। वहीं, सूर्या ने 2 शतक लगा दिए, तो फिर विश्व रिकॉर्ड बन जाएगा।
सूर्या के पास इस एशिया कप में छक्कों का रिकॉर्ड बनाने का भी शानदार मौका है। फिलहाल उनके नाम अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 146 छक्के हैं। अगर इस टूर्नामेंट में वो 4 और छक्के जड़ने में सफल हो गए, तो इस फॉर्मेट में बतौर बल्लेबाज 150 छक्के मारने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल टी20i में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, जिन्होने 206 छक्के मारे हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर मुहम्मद वसिम 176*, तीसरे पर मार्टिन गप्टिल 173 और चौथे पर जोस बटलर 160 छक्के मारे हैं।
ये भी पढ़ें- भारत तो छोड़िए..., पाकिस्तान के लिए एशिया कप में काल बन सकती हैं ये 3 हल्की टीमें
इन दोनों बड़े रिकॉर्ड को बनाने के लिए इस एशिया कप में सूर्यकुमार यादव के पास कई सारे मौके होंगे। शुरुआती 3 ग्रुप स्टेज का मुकाबला मिलेगा, उसके बाद टीम सुपर 4 में जाती है, तो वहां उन्हें चांस मिलेगा। इसके अलावा यदि टीम इंडिया फाइनल तक पहुंच गई, तो उनके पास एक और बड़ा मौका इन रिकॉर्ड्स को बनाने का होगा।
सूर्यकमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकु सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जीतेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव।
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025: टीम इंडिया के तारणहार बन सकते हैं ये 3 ऑलराउंडर, एक को देख नहीं करेंगे यकीन