
New Indian Cricketers 2025: साल 2025 भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास रहा। जहां एक तरफ कई दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास लिया, वहीं दूसरी ओर युवा खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखकर भविष्य की मजबूत नींव रखी।
Indian Players Debut In 2025: साल 2025 क्रिकेट के जगत के लिए यादगार रहा। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट से संन्यास लिया, तो कई युवा खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में छा गए। आइए जानते हैं उन 6 भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में इतिहास रचने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल डेब्यू किया और खूब सुर्खियां बटोरी।
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल T20 और टेस्ट में पहले ही डेब्यू कर चुके थे। लेकिन, इस साल 6 फरवरी 2025 को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में वनडे डेब्यू किया। हालांकि, अपने डेब्यू मैच में वो केवल 15 रन ही बना पाए, लेकिन इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में शानदार पारी खेली। उन्होंने अब तक 4 वनडे मैच में 171 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम एक शतक भी शामिल है।
नीतीश कुमार रेड्डी
भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी 2024 में टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं। लेकिन 2025 में उन्हें वनडे और T20 इंटरनेशनल में कदम रखने का मौका मिला। उन्होंने 2 वनडे मैच में 27 रन और 4 T20 इंटरनेशनल में 90 रन बनाए। इसके साथ ही T20 में 3 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती को 2025 में वनडे डेब्यू करने का मौका मिला। इससे पहले 2021 में वो T20 डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने अपनी मिस्ट्री स्पिनिंग स्किल से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। 4 वनडे मुकाबले में वो 10 विकेट चटका चुके हैं।