
India vs Australia ODI 2025: क्रिकेट फैंस के लिए ये दिवाली डबल खुशियों भरी होने वाली है, क्योंकि दिवाली के जश्न के साथ मैदान पर विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी होने वाली है। टी20 और टेस्ट विकेट से संन्यास लेने के बाद दोनों अब केवल वनडे फॉर्मेट के प्लेयर हैं। ऐसे में जब ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर ये दोनों खिलाड़ी भारत को रिप्रेजेंट करते नजर आएंगे, तो एक दिन पहले ही भारत की दिवाली बन जाएगी। पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले विराट और रोहित का प्रैक्टिस सेशन वीडियो वायरल हो रहा है, आइए देखते हैं दोनों की तैयारी जीत की...
इंस्टाग्राम पर इंडियन क्रिकेट टीम के ऑफिशियल पेज पर विराट कोहली और रोहित शर्मा का एक नेट प्रैक्टिस वीडियो शेयर किया गया है। इसमें विराट और रोहित कभी बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं, तो कभी फील्डिंग से अपनी फिटनेस और अलर्टनेस को दिखा रहे हैं। दोनों इंडियन जर्सी में बेहद ही स्मार्ट लग रहे हैं और दोबारा फैंस उन्हें देखने के लिए एक्साइटिड है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इंडियन क्रिकेट टीम ने लिखा- तैयार हो जाइए वो वापस आ रहे हैं। रोहित शर्मा विराट कोहली इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों ने तैयारी पूरी कर ली है।
और पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले विराट कोहली की खुली चेतावनी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट
रोहित, विराट और सचिन तेंदुलकर में कौन है ODI में रन चेज का असली मास्टर?
सोशल मीडिया पर विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रैक्टिस सेशन का ये वीडियो इस कदर वायरल हुआ कि कुछ ही मिनटों में हजारों फैंस ने इस वीडियो को लाइक कर लिया। एक यूजर ने कमेंट किया कि ये दोनों हमारे लिए ऑक्सीजन का काम करते हैं। एक ने लिखा कि विराट कोहली-रोहित शर्मा हमने आपको बहुत मिस किया। वहीं, एक यूजर ने लिखा रोको को रोक सको तो रोक लो ऑस्ट्रेलिया वालों। इसी तरह से कई यूजर्स ने विराट रोहित की वापसी पर खुशी जताई, तो कई यूजर्स ने ये प्रिडिक्शन भी कर दी कि ये सीरीज भारत 3-0 में से जीतने वाली है। बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर, दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर और तीसरा आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को खेलना है।