अस्पतालों में पैदा होते हैं कुत्ते के बच्चे कहने वाले MLA अब अरेस्ट, ये है पूरा मामला

सोमनाथ भारती ने अपने विवादित बयान पर सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि उनके बयान में छिपे कटाक्ष को समझते हुए प्रदेश सरकार अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाए। जब वो पुलिस टीम के साथ बातचीत कर रहे थे तभी उनके ऊपर एक युवक ने काली स्याही फेंक दी। नाराज सोमनाथ भारती ने इसे बीजेपी की कारस्तानी बताया और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2021 7:33 AM IST / Updated: Jan 14 2021, 10:49 AM IST

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि एक दिन पहले उन्हें रायबरेली में गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने अमेठी दौरे के दौरान कहा था कि प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं। लेकिन, कुत्ते के बच्चे पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं प्रयागराज के अस्पताल में गया तो वहां मुझे सिर्फ कुत्ते और उसके बच्चे दिखाई दिए।

सोमनाथ ने कही ये बातें
सोमनाथ भारती ने कहा है कि मेरी जमानत अर्जी 13 जनवरी तक पेंडिग रखी गई है और लेकिन, मुझे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि आप विधायक के खिलाफ जगदीशपुर कोतवाली में धारा 505 और 153 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इनपर यूपी के जगदीशपुर में विवादित और भड़काऊ बयान देने का आरोप है। यह केस समाजिक कार्यकर्ता सोमनाथ साहू ने दर्ज कराया था।   

आप विधायक ने दी सफाई
सोमनाथ भारती ने अपने विवादित बयान पर सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि उनके बयान में छिपे कटाक्ष को समझते हुए प्रदेश सरकार अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाए। जब वो पुलिस टीम के साथ बातचीत कर रहे थे तभी उनके ऊपर एक युवक ने काली स्याही फेंक दी। नाराज सोमनाथ भारती ने इसे बीजेपी की कारस्तानी बताया और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। 

Share this article
click me!