सार
राजस्थान के भरतपुर जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले रवि मीना नाम के युवा ने यूपीएससी जैसा बड़ा एग्जाम क्रैक किया है। वह अब आईपीएस अफसर बन गया है। रवि को यह सफलता 8वें प्रयास में मिली है। जिसकी कहानी कईयों के लिए प्रेरणादायक है।
भरतपुर. कहते हैं हर सफल आदमी के पीछे संघर्ष की एक बड़ी कहानी होती है। आज एक कहानी राजस्थान के एक छोटे से गांव से निकले युवा के आईपीएस बनने की। जिसको अपने आठवें प्रयास में सफलता मिली। लेकिन वो हिम्मत नहीं हारा, लगातार एक के बाद एक एग्जाम देता रहा। जबकि वो पहले से सरकारी नौकरी कर रहा था। लेकिन वो आज अपने इसी जुनून के बदौलत ही इतना बड़ा अफसर बन गया है।
रवि मीना ऐसा करने वाले गांव के बने पहले व्यक्ति
दरअसल,. हम बात कर रहे हैं राजस्थान के भरतपुर जिले के पीरीकिरार गांव के रहने वाले रवि मीना की। जिनकी यूपीएससी एग्जाम में 625 वीं रैंक आई है। वह पूरे गांव में यूपीएससी पास करने वाले वह पहले युवा है। हालांकि वर्तमान में वह दिल्ली में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी भी कर रहे थे।
जानिए कैसे क्रैक कर लिया यूपीएससी जैसा बड़ा एग्जाम
रवि ने बताया कि उन्होंने आठवें प्रयास में यह सफलता हासिल की है अब उन्हें आईपीएस पोस्ट मिलने की उम्मीद है। रवि ने बताया कि यूपीएससी एग्जाम में उनका सब्जेक्ट लोक प्रशासन रहा और इनकम टैक्स की नौकरी तो वह ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद ही एसएससी के जरिए लग चुके थे। तब से ही उन्होंने ठान लिया कि अब तो यूपीएससी क्रैक करना है। बस इसके बाद लगातार वह मेहनत करने में लग रहे और अब आठवें प्रयास में उन्हें सफलता मिली है। अब जब वह पास होने के बाद गांव में लौटे तो उनका शानदार स्वागत किया गया।