
पटना : बिहार में चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है। पहले चरण की वोटिंग जारी है और इसी बीच पटना में एक खास नज़ारा देखने को मिला। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। साथ में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, रोहिणी आचार्य, मीसा भारती और तेजस्वी की पत्नी राजश्री यादव भी पटना के वेटनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचीं।
वोटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने आत्मविश्वास भरे लहजे में कहा,
14 को नई सरकार आ रही है। जनता इस बार बदलाव के मूड में है और बिहार को नई दिशा देगी।
तेजस्वी यादव ने युवाओं और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी जनता से वोट करने की अपील की।
राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की जनता इस बार बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा,
मैं महिलाओं, बच्चों और सभी से अपील करती हूं कि वे अपने घरों से निकलकर वोट करें। इस बार बदलाव होगा, जनता बदलाव लाएगी।
राबड़ी देवी के इस बयान ने महागठबंधन के आत्मविश्वास को और मजबूत किया।
RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी मतदान करने पहुंचे। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब विकास चाहती है, न कि वादों का जाल। उन्होंने लोगों से कहा कि “बिहार को नई सोच और नई सरकार की जरूरत है।
RJD सांसद मीसा भारती ने भी परिवार के साथ वोटिंग की। उन्होंने कहा, “मैं जनता से अपील करती हूं कि अपने भविष्य और अपने बच्चों के भविष्य के लिए सोच-समझकर वोट करें। महागठबंधन को समर्थन दें ताकि बिहार में रोजगार और शिक्षा को प्राथमिकता मिल सके।”
तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि रोजगार और सम्मान का चुनाव है। “यह चुनाव उन मजदूर भाइयों के लिए है जो रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। मुझे भरोसा है कि बिहार के लोग रोजगार देने वाली सरकार चुनेंगे और डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।”
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव 2025: वोटिंग के दौरान PM मोदी ने किया ट्वीट,बिहार की जनता से कहा...
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।