जिस सीट पर खड़ी हैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन, वहां क्या चल रहा है? ताज़ा रुझान चौंकाने वाले

Published : Nov 14, 2025, 04:48 PM IST
digha election result 2025 divya gautam vs sanjeev chaurasia

सार

दीघा विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी के संजीव चौरसिया बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं। सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन और CPI(ML) उम्मीदवार दिव्या गौतम दूसरे स्थान पर हैं। शुरुआती रुझान BJP की मजबूत वापसी का संकेत दे रहे हैं।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना आज सुबह शुरू होते ही दीघा सीट राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बन गई. यहां मुकाबला सिर्फ दो उम्मीदवारों के बीच नहीं, बल्कि भावनाओं, लोकप्रियता और राजनीतिक धरातल के बीच भी है. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन और CPI(ML) प्रत्याशी दिव्या गौतम पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं और शुरुआत से ही प्रचार के दौरान खूब सुर्खियां बटोरीं. लेकिन वोटों की गिनती शुरू होने के बाद जिस तरह के रुझान सामने आए हैं, उन्होंने तस्वीर को स्पष्ट कर दिया है.

43,152 वोटों की बढ़त के साथ आगे संजीव चौरसिया

दीघा विधानसभा सीट से बीजेपी के सिटिंग विधायक संजीव चौरसिया एक बार फिर मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं. 26 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद उन्हें 80,801 वोट मिले हैं. वहीं, दिव्या गौतम को 37,649 वोट हासिल हुए हैं. यानी संजीव चौरसिया 43,152 वोटों की भारी बढ़त के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. कुल 36 राउंड की गिनती होनी है, ऐसे में अंतिम नतीजे थोड़ी देर बाद ही सामने आएंगे, लेकिन रुझान साफ संकेत दे रहे हैं कि दीघा सीट पर बीजेपी की पकड़ अब भी मजबूत है.

यह भी पढ़ें: 'नेहरू जन्मदिन पर कांग्रेस का परफॉर्मेंस देख रहे हैं', मीम्स ने बिहार चुनाव का मूड सेट कर दिया

2020 में भी दर्ज की थी बड़ी जीत

दीघा सीट पर 2020 के चुनाव में भी संजीव चौरसिया का दबदबा साफ नजर आया था. उस समय उन्हें 97,044 वोट मिले थे, जबकि CPI(ML) की उम्मीदवार शशि यादव को 50,971 वोट मिले थे. इस बार भी CPI(ML) ने महिला प्रत्याशी पर ही भरोसा जताया है, लेकिन रुझान बता रहे हैं कि मुकाबला एकतरफा होता जा रहा है.

दिव्या गौतम के लिए क्यों मुश्किल हो रहा है मुकाबला?

दिव्या गौतम की उम्मीदवारी ने चुनाव में भावनात्मक पहलू जरूर जोड़ा और उन्हें सुशांत सिंह राजपूत के नाम से काफी पहचान भी मिली. लेकिन दीघा सीट पर बीजेपी की लंबे समय से बनी पकड़ और संजीव चौरसिया की जमीन से जुड़ी राजनीति, दोनों ही दिव्या के लिए चुनौती साबित हुए.

अब नजरें अंतिम नतीजों पर

36 राउंड की गिनती पूरी होने तक अंतिम तस्वीर साफ नहीं होगी, लेकिन अब तक के रुझानों के आधार पर यह स्पष्ट है कि दीघा सीट पर भाजपा दोबारा कब्जा जमाने की स्थिति में है. दिव्या गौतम दूसरे स्थान पर जरूर बनी हुई हैं, लेकिन बढ़ते अंतर ने उनके लिए राह बेहद कठिन कर दी है.

यह भी पढ़ें: Bihar Result 2025: BJP–JDU की सुनामी! क्या खत्म हुआ ‘जंगलराज’ का आखिरी प्रभाव?

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान