
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना आज सुबह शुरू होते ही दीघा सीट राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बन गई. यहां मुकाबला सिर्फ दो उम्मीदवारों के बीच नहीं, बल्कि भावनाओं, लोकप्रियता और राजनीतिक धरातल के बीच भी है. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन और CPI(ML) प्रत्याशी दिव्या गौतम पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं और शुरुआत से ही प्रचार के दौरान खूब सुर्खियां बटोरीं. लेकिन वोटों की गिनती शुरू होने के बाद जिस तरह के रुझान सामने आए हैं, उन्होंने तस्वीर को स्पष्ट कर दिया है.
दीघा विधानसभा सीट से बीजेपी के सिटिंग विधायक संजीव चौरसिया एक बार फिर मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं. 26 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद उन्हें 80,801 वोट मिले हैं. वहीं, दिव्या गौतम को 37,649 वोट हासिल हुए हैं. यानी संजीव चौरसिया 43,152 वोटों की भारी बढ़त के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. कुल 36 राउंड की गिनती होनी है, ऐसे में अंतिम नतीजे थोड़ी देर बाद ही सामने आएंगे, लेकिन रुझान साफ संकेत दे रहे हैं कि दीघा सीट पर बीजेपी की पकड़ अब भी मजबूत है.
यह भी पढ़ें: 'नेहरू जन्मदिन पर कांग्रेस का परफॉर्मेंस देख रहे हैं', मीम्स ने बिहार चुनाव का मूड सेट कर दिया
दीघा सीट पर 2020 के चुनाव में भी संजीव चौरसिया का दबदबा साफ नजर आया था. उस समय उन्हें 97,044 वोट मिले थे, जबकि CPI(ML) की उम्मीदवार शशि यादव को 50,971 वोट मिले थे. इस बार भी CPI(ML) ने महिला प्रत्याशी पर ही भरोसा जताया है, लेकिन रुझान बता रहे हैं कि मुकाबला एकतरफा होता जा रहा है.
दिव्या गौतम की उम्मीदवारी ने चुनाव में भावनात्मक पहलू जरूर जोड़ा और उन्हें सुशांत सिंह राजपूत के नाम से काफी पहचान भी मिली. लेकिन दीघा सीट पर बीजेपी की लंबे समय से बनी पकड़ और संजीव चौरसिया की जमीन से जुड़ी राजनीति, दोनों ही दिव्या के लिए चुनौती साबित हुए.
36 राउंड की गिनती पूरी होने तक अंतिम तस्वीर साफ नहीं होगी, लेकिन अब तक के रुझानों के आधार पर यह स्पष्ट है कि दीघा सीट पर भाजपा दोबारा कब्जा जमाने की स्थिति में है. दिव्या गौतम दूसरे स्थान पर जरूर बनी हुई हैं, लेकिन बढ़ते अंतर ने उनके लिए राह बेहद कठिन कर दी है.
यह भी पढ़ें: Bihar Result 2025: BJP–JDU की सुनामी! क्या खत्म हुआ ‘जंगलराज’ का आखिरी प्रभाव?
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।