Bihar Political Memes: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में NDA शुरुआती रुझानों में 200 सीटों के पार पहुंच गया है, जबकि महागठबंधन काफी पीछे चल रहे हैं। सोशल मीडिया मीम्स से भर चुका है। कांग्रेस से तेजस्वी-प्रशांत किशोर तक के मीम्स वायरल हो रहे हैं।
Bihar Results Memes: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के शुरुआती रुझान जैसे ही सामने आए, सोशल मीडिया पर मीम्स की ऐसी बाढ़ आई कि राजनीति से ज्यादा मजा इंटरनेट पर आने लगा। NDA 200 सीटों के पास लीड कर रहा है, जबकि RJD-कांग्रेस महागठबंधन का प्रदर्शन कई इलाकों में बिखरता हुआ दिखा। इस पर सोशल मीडिया पर मीम्स ही मीम्स छाए हुए हैं।
'नेहरू जी अपने जन्मदिन पर कांग्रेस का परफॉर्मेंस देख रहे हैं'
14 नवंबर आज देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन है और उसी दिन बिहार में कांग्रेस के शुरुआती रुझान बेहद खराब हैं? बस फिर क्या था…सोशल मीडिया पर एक मीम वायरल हो गया, जिसमें लिखा है- 'नेहरू जी अपने जन्मदिन पर कांग्रेस का परफॉर्मेंस देख रहे हैं'
प्रशांत किशोर के JSP पर मीम्स
जन सुराज पार्टी की डेब्यू उम्मीदें जहां धुंधली पड़ीं, वहीं मीमर्स एक्टिव हो गए। एक मीम में PK कह रहे हैं, 'बहुत पीछे रह गया ना मैं' और उनका ही दूसरा मीम भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं 'नीचे से चेक कर'। एग्जिट पोल ने 0–5 सीटें भविष्यवाणी की थीं, ट्रेंड्स ने उसे भी सच कर दिया।
तेजस्वी यादव का मीम्स मोड ऑन
महागठबंधन के CM फेस तेजस्वी यादव पर भी एक मीम तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कहते दिखाया गया है, 'जब हमारी बारी आने वाली थी, एक्सिट पोल सही निकल गया', जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- बिहार में ये हैं महागठबंधन की भयानक हार की 7 सबसे बड़ी वजह
इसे भी पढ़ें-बिहार में अब क्या करेंगे लालू के लाल: तेजस्वी-तेजप्रताप, क्यों पिछड़ गए? जानिए वजह
