पटना से मोकामा तक: 10 तस्वीरों में देखिए बिहार में BJP और JDU का जश्न

Published : Nov 14, 2025, 03:58 PM ISTUpdated : Nov 14, 2025, 05:08 PM IST

Bihar Vidhan Sabha Result 2025 : पटना से लेकर मोकामा तक इस वक्त बीजेपी और जेडीयू की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। सोशल मीडिय से सड़क तक मोदी मोदी और नीतीश कुमार के नारों की गूंज सुनाई दे रही है। एक बार फिर बिहार में एनडीए सरकार बनाने जा रही है।

PREV
110
पटना से लेकर मोकामा तक जीत का जश्न

बिहार विधानसभा चुनाव के आए परिणामों ने सबकी बोलती बंद कर दी है। जिस तरह से एनडीए को जीत मिली है वह रिकॉर्ड तोड़ है। एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार और बीजेपी सरकार बनाते दिख रही है। पटना से लेकर मोकामा तक जीत का जश्न शुरू हो गया है।

210
पटना की सड़कों पर ढोल नगाड़ों की गूंज

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बढ़त पर बीजेपी और JDU के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिाय है। पटना की सड़कों पर ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं। नीतीश और मोदी की नारों की गूंज सुनाई दे रही है।

310
दिवाली की तरह फूट रहे पटाखे

बीजेपी और JDU के पटना से लेकर भागलपुर तक के दफ्तरों में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ी है। जगह जगह जीत के जश्न में डांस और पटाखे फोड़े जा रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे दिवाली आ गई हो।

410
अनंत सिंह के मोकामा में जश्न

वही बिहार में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले मोकामा में भी जश्न मनाया जा रहा है। तो जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के पटना आवास पर जीत का जश्न शुरू हो गया है।

510
सोशल मीडिया से सड़क तक जश्न

सोशल मीडिया से लेकर पटना की सड़क तक पर मोदी-मोदी और नीतीश कुमार के नारों सुनाई पड़ रहे हैं। हर कोई इस जीत में डूबा नजर आ रहा है।

610
नीतीश कुमार के बड़े बड़े होर्डिंस

पटन के चौंक-चौराहों पर सीएम नीतीश कुमार के बड़े बड़े होर्डिंस लगाए गए हैं। साथ ही दफ्तर में तो इतनी भीड़ है कि पैर रखने की जगह नहीं बची है। जेडीयू के कार्यकर्ताओं का इस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं है।

710
JDU बिहार में बनी नबर दो की पार्टी

बता दें कि बीजेपी के बाद नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है। पहला स्थान उसकी सहयोगी दल भाजपा ने हासिल किया है।

810
विकट्री का साइन दिखा कर रहे डांस

इस तस्वीर को आप देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि बीजेपी और जेडीयू के समर्थकों का हुजूम किस कदर सड़कों पर उमड़ा है। इस जीत से उनके चेहरे खुशी से खिल गए हैं। विकट्री का साइन दिखाते हुए थिरकते नजर आ रहे हैं।

910
अनंत सिंह के घर बने 56 भोग

पटना और मोकामा में बीजेपी और जेडीयू के जीत की तैयारी के लिए कल रात से ही मिठाई बनाई जा रही है। यह तस्वीर अनंत कुमार सिंह के आवास की है, जहां हाजरों लड्डू बनाए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस विनिंग के लिए 56 भोग तैयार हुआ है।

1010
भाजपा समर्थकों ने पटाखे फोड़े

इस तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बढ़त का जश्न मनाने के लिए भाजपा समर्थकों ने पटाखे फोड़े।

Read more Photos on

Recommended Stories