बिहार चुनाव मतगणना के रुझानों में NDA को बढ़त मिलते ही जदयू समर्थकों ने पटना में जश्न शुरू कर दिया। शहर में नीतीश कुमार के "टाइगर जिंदा है" और "बिहार का मतलब नीतीश कुमार" जैसे नारों वाले पोस्टर लगाए गए।

पटना की सड़कों पर बुधवार सुबह से ही ऐसा माहौल दिखा, मानो विधानसभा चुनाव का नतीजा आ चुका हो। मतगणना अभी आधी भी नहीं हुई, लेकिन जदयू समर्थकों ने जीत का ‘महा-उत्सव’ पहले ही शुरू कर दिया। राजधानी के प्रमुख चौराहों, दीवारों और सरकारी-ग़ैर सरकारी इमारतों पर नीतीश कुमार के विशाल, चमकदार और हाई-ग्लॉस पोस्टर टंग गए हैं, जिसने पूरे पटना को एक तरह से ‘जदयू थीम पार्क’ में बदल दिया है।

सबसे ज्यादा चर्चा उस पोस्टर की हो रही है जिसमें नीतीश कुमार को एक बाघ के साथ दिखाया गया है। ऊपर मोटे अक्षरों में लिखा, टाइगर जिंदा है। यह पोस्टर खुद पूर्व मंत्री रंजीत सिन्हा ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगवाया। पोस्टर का संदेश बहुत साफ था, बिहार की राजनीति में ‘असली बाघ’ आज भी नीतीश ही हैं।

बिहार का मतलब नीतीश कुमार

एक अन्य बड़े पोस्टर में लिखा, बिहार का मतलब नीतीश कुमार। जैसे जैसे रुझान एनडीए के पक्ष में आने लगा ये पोस्टर शहर के अलग अलग क्षेत्रों में लगने लगे। राजनीतिक विश्लेषक इस पोस्टर को ‘सबसे साहसिक दावा’ मान रहे हैं। इसमें नीतीश को सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि बिहार की पहचान के रूप में पेश किया गया है। चुनावी उत्साह के बीच यह पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।

मतगणना जारी, लेकिन जदयू का जश्न तेज

रुझानों में NDA को भारी बढ़त और जदयू को उम्मीद से ज्यादा सीटें मिलते देख जदयू दफ्तर में जश्न की शुरुआत हो चुकी है। पटाखे जल रहे हैं, ढोल बज रहे हैं और कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है। कई समर्थक कहते दिखे, "लड्डू भी तैयार हो गए हैं… बस मुहर लगना बाकी है।"