'ढल गया दिन, हो गई शाम...टक...' लालू प्रसाद यादव ने खेला बैडमिंटन, तेजस्वी ने शेयर किया वीडियो-'जेल से नहीं डरेंगे'

Published : Jul 29, 2023, 03:25 PM ISTUpdated : Jul 29, 2023, 03:51 PM IST
Lalu Prasad Yadav played badminton

सार

बिहार के एक्स CM लालू प्रसाद यादव का बैडमिंटन खेलते वीडियो सामने आया है। यह वीडियो उनके बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेजस्वी यादव ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।बैकग्राउंड में हमजोली फिल्म का गीत बज रहा है।

नई दिल्ली. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपने ठेठ देहाती शैली के लिए लोकप्रिय रहे हैं। वैसे उनके कई रंग-रूप देखने को मिलते रहे हैं। अब लालू प्रसाद यादव बैडमिंटन खेलते दिखे हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल(RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके पिता और पार्टी संरक्षक लालू प्रसाद यादव को बैडमिंटन खेलते देखा जा सकता है।

 

 

बिहार के लालू प्रसाद यादव ने खेला बैडमिंटन

वीडियो के बैकग्राउंड में 1964 में रिलीज फिल्म-हमजोली का प्रसिद्ध गीत-ढल गया दिन, हो गई शाम, जाने दो जाना है...बज रहा है। वीडियो में बैडमिंटन लालू यादव को शटल को नेट पर मारने के बाद मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। तेजस्वी ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा-डरना नहीं सीखा, झुकना नहीं सीखा। लड़ा है, लड़ेंगे, जेल से नहीं डरेंगे और आख़िर में जीतेंगे। इसे INDIA को भी टैग किया है। हाल में विपक्षी दलों ने ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस यानी INDIA नाम से अपना गठबंधन बनाया है।

दिसंबर, 2022 में सिंगापुर में लालू प्रसाद यादव का हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट

लालू प्रसाद यादव करीब 7 महीने तक बिहार से दूर रहे। इस दौरान उन्होंने सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराया और दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के घर पर स्वास्थ्य लाभ किया। पिछले साल दिसंबर में सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी कराने के बाद लालू प्रसाद यादव इस साल फरवरी में भारत लौटे थे।

75 वर्षीय लालू यादव किडनी की गंभीर जटिलताओं से पीड़ित थे। उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी गई थी। इसके बाद वे सिंगापुर चले गए थे। उनकी एक बेटी रोहिणी ने पिता को किडनी डोनेट की है। 5 दिसंबर, 2022 को लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। लालू प्रसाद यादव बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले के कई मामलों में जेल की सजा काट रहे हैं। इस समय वो मेडिकल ग्राउंड पर जमानत पर बाहर हैं।

यह भी पढ़ें

MP का गुस्सैल SI, 24 साल में 69 बार सजा, अब TI को ही गोली मार दी?

लगातार भारी बारिश से तालाब बना जयपुर, 10 PHOTOS में देखिए कैसा हुआ हाल

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA