Shocking Love Affair: भतीजे संग भागी चाची, पति के सामने रचाई शादी! जमुई में प्रेम कहानी का अनोखा मोड़

Published : Jun 22, 2025, 02:36 PM ISTUpdated : Jun 23, 2025, 04:12 PM IST
shocking love affair in Jamui

सार

Jamui News: जमुई में एक महिला ने पति और बच्ची को छोड़कर भतीजे से शादी कर ली। पहले थाने, फिर कोर्ट और अंत में मंदिर में हुई शादी ने सबको चौंका दिया। अब गांव वालों के गुस्से के कारण दोनों गांव छोड़ने की सोच रहे हैं।

Jamui shocking love affair: बिहार के जमुई जिले से एक चौंकाने वाला प्रेम प्रसंग सामने आया है, जिसने सामाजिक मर्यादाओं और पारिवारिक रिश्तों की नींव हिलाकर रख दी। यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने पति और मासूम बेटी को छोड़कर अपने भतीजे से शादी कर ली है। पटना के राजीव नगर की आयुषी कुमारी की पहली शादी 2021 में विशाल दुबे से हुई थी, जिससे उसकी एक बेटी है। दो साल पहले गांव के ही शख्स सचिन दुबे की आयुषी की जिंदगी में एंट्री हुई, जो उसके पति का भतीजा है। दोनों के बीच प्यार इतना बढ़ गया कि आखिरकार महिला ने अपना घर-बार ही त्याग दिया। पहले थाना और कोर्ट, फिर मंदिर और अंत में गांव वालों का गुस्सा, इस प्रेम कहानी में कई सामाजिक और कानूनी मोड़ आए। आखिरकार सचिन और आयुषी ने गांव के ही मंदिर में विशाल दुबे (पहले पति) के सामने शादी कर ली।

शादीशुदा जिंदगी में भतीजे का तूफान

आयुषी की शादी साल 2021 में जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के रहने वाले विशाल दुबे के साथ हुई थी। शुरुआती सालों में दोनों का वैवाहिक जीवन सामान्य रहा और उनकी एक बेटी भी हुई। लेकिन समय के साथ रिश्तों में दूरियां आने लगीं, जब दो साल पहले आयुषी की जिंदगी में उसी गांव का भतीजा सचिन दुबे आया। सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान दोनों करीब आए और यह रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। हैरान करने वाली बात यह थी कि सचिन आयुषी के पति विशाल का भतीजा भी है। दोनों के बीच घंटों बातें होती थीं और मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू हो गया।

पति को हुआ शक, थाने पहुंचा मामला

पति विशाल दुबे को जब इस रिश्ते की भनक लगी तो मामला महिला थाने पहुंचा। विशाल ने एक बार आयुषी और सचिन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। दोनों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई और समझौता होने के बाद आयुषी घर लौट आई। कुछ समय तक तो सब कुछ सामान्य लगा। लेकिन, रिश्तों में आई दरार को भरना थोड़ा मुश्किल था। इसके बाद पति और प्रेमी के बीच लगातार विवाद और कहासुनी का दौर शुरू हुआ। आयुषी सचिन के साथ रहने की जिद करती रही, जिससे घरेलू कलह दिन प्रतिदिन बढ़ने लगा।

आखिरकार विवाहिता अपने प्रेमी के साथ भाग गई

आखिरकार 15 जून को आयुषी अपनी बेटी और पति को छोड़कर सचिन के साथ घर से भाग गई। इस पर पति विशाल दुबे ने नगर थाने में पत्नी के अपहरण की लिखित शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि सचिन ने तमंचे के बल पर उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। दबाव बढ़ने पर सचिन और आयुषी ने कुछ दिन बाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट में दोनों के बयान हुए, जिसमें आयुषी ने साफ कहा कि वह अपनी मर्जी से सचिन के साथ रहना चाहती है।

कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद मंदिर में रचाई शादी

कोर्ट में बयान देने के बाद आयुषी और सचिन अपने गांव सिकरहिया लौट आए। फिर गांव के शिव मंदिर में परिजनों के सामने शादी रचा ली। इस शादी में आयुषी के पहले पति विशाल दुबे की मौजूदगी ने सभी को चौंका दिया। आयुषी ने विशाल पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का भी आरोप लगाया और कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की। उधर, विशाल ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि उसने अपनी पत्नी को स्वेच्छा से जाने दिया है। हालांकि, इस रिश्ते को लेकर गांव में तीखी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली। कई ग्रामीणों ने इस शादी को सामाजिक मर्यादा के खिलाफ बताया और खुलकर इसका विरोध किया।

भतीजे से शादी के बाद नए ठिकाने की तलाश में कपल

ग्रामीणों के कड़े विरोध और सामाजिक दबाव के चलते सचिन और आयुषी आखिरकार दूसरी जगह तलाश रहे हैं। उनकी बेटी फिलहाल अपने पिता विशाल दुबे के पास है। टाउन एसएचओ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पहले अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन दोनों के कोर्ट में सरेंडर करने के बाद मामले का निपटारा कर दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों को ही नहीं, बल्कि समाज में स्वीकार्यता और व्यक्तिगत आजादी के सवालों को भी बहस के केंद्र में ला दिया है। जमुई की यह घटना प्रेम कहानी के साथ-साथ सामाजिक मर्यादा, पारिवारिक जिम्मेदारी और व्यक्तिगत आजादी के टकराव का उदाहरण बन गई है। जहां कुछ लोग इसे अधिकारों की आजादी मान रहे हैं, वहीं ज्यादातर ग्रामीण इसे संस्कारों और रिश्तों की मर्यादा के खिलाफ मान रहे हैं। यह मामला लंबे समय तक चर्चा में रहने वाला है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान